Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी को लेकर खोले राज, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था

संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी को लेकर खोले राज, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्ले से बेहतरीन 107 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 09, 2024 2:57 IST, Updated : Nov 09, 2024 2:59 IST
Sanju Samson
Image Source : PTI संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद दिया ये बयान।

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ टीम इंडिया में अपनी जगह को काफी लंबे समय तक के लिए पक्का कर लिया है। संजू अब वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे ऐसे प्लेयर भी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने का कारनामा किया है। इस मैच में पहले भारतीय टीम ने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसके आखिरी मुकाबले में संजू के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में संजू की 107 रनों की पारी के दम पर जहां टीम इंडिया 202 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही तो वहीं इस मैच को 61 रनों से जीतने में भी सफल रही।

मैं अपने मौजूदा फॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहता हूं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के लिए संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर कहा कि मैंने मैदान पर जितना भी समय बिताया उसको पूरी तरह से एंजॉय करने की कोशिश की। आप इस बात को कह सकते हैं कि मैं इस समय अपने मौजूदा फॉर्म का पूरी तरह से फायदा उठाना चाहता हूं। बल्लेबाजी के समय हमारी सोच आक्रामक रहने के साथ टीम को आगे रखने की थी। एक बार आप 2 से 4 गेंदें खेल लेते हैं तो आपको बाउंड्री की तलाश रहती है। मैं ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि कभी-कभी ये काम करता है कभी नहीं। मुझे खुशी है कि आज ये काम करा। साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर हराना आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि हमने इस सीरीज की शुरुआत काफी अच्छी और जीत के साथ की है।

संजू ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी और पहले भारतीय प्लेयर बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने अपनी 107 रनों की पारी में कुल 10 छक्के लगाए जिसके बाद वह अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में 10 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं और पहले भारतीय। संजू से पहले साल 2007 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर जहां ये कारनामा किया था तो साल 2023 में सेंचुरियन के मैदान पर वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स ये कारनामा करने में कामयाब हुए थे।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया, एक साथ दो टेंशन ने घेरा

पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement