India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए तीन प्लेयर्स के पास आखिरी मौका है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में इन प्लेयर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तभी इन प्लेयर्स की दावेदारी मजबूत हो पाएगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा।
1. संजू सैमसन
सेलेक्टर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चौंकाने वाला फैसला लेते हुए विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया। अफगान सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने केएल राहुल और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है। अब संजू को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार खेल दिखाना होगा, जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हो सकें। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तूफानी शतक लगाया था, जिसका इनाम अब उन्हें मिला है। संजू ने भारतीय टीम के लिए 16 टी20 मैचों में 510 रन बनाए हैं।
2. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाए थे, जिससे वह रातों रात स्टार बन गए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अगस्त 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 12 टी20 मैचों में 262 रन बनाए हैं। वह टीम इंडिया के लिए फिनिशर बनकर उभरे हैं। अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनानी है तो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रनों की बरसात करनी होगी।
3. वाशिंगटन सुंदर
सेलेक्टर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को नहीं चुना है। वहीं हार्दिक पांड्या अनफिट होने की वजह से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से सीरीज में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। सुंदर कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। कभी खराब प्रदर्शन तो कभी चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर होते रहे। अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज में उन्हें अपनी काबिलियित साबित करनी होगी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 40 टी20 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 107 विकेट भी चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी
अश्विन से आगे निकल सकता है ये खिलाड़ी, खतरे में आई नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग