Highlights
- 29 जुलाई से 7 अगस्त तक खेली जाएगी पांच मैचों की टी20 सीरीज
- केएल राहुल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दी आराम की सलाह
- संजू सैमसन ने वनडे सीरीज में किया था अच्छा प्रदर्शन
Sanju Samson IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 जुलाई से 7 अगस्त तक खेली जाएगी। टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल इंजरी और कोरोना से ग्रसित होने के कारण अब पूरी टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिल गई है। आपको बता दें कि पहले घोषित किए गए स्क्वॉड में संजू सैमसन सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह टी20 टीम में भी शामिल हो गए हैं।
हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी इस बात की जानकारी दी नहीं गई है लेकिन बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर टी20 स्क्वॉड अपडेट करते हुए संजू को उसमें शामिल कर लिया है। इससे पहले केएल राहुल को फिटनेस के मुहाने पर टीम में रखा गया था लेकिन जव वह फिट नहीं हैं तो सैमसन टीम के साथ जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि सैमसन ने हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक लगाया था और विकेट के पीछे दस्तानों से भी उन्होंने कमाल किया था।
BCCI मेडिकल टीम ने दी आराम की सलाह
पिछले हफ्ते केएल राहुल को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था। जिसके बाद 27 जुलाई को उनका आइसोलेशन पीरियड खत्म होना था लेकिन जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको एक और हफ्ते आराम करने के लिए कहा है। इसी कारण केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी वापसी अब संभवत: 18, 20 और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में ही होगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर।