Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन के पास वह कर दिखाने का मौका, जो T20I में आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका

संजू सैमसन के पास वह कर दिखाने का मौका, जो T20I में आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका

Sanju Samson: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तूफानी शतक लगाया था और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। अब दूसरे टी20 मैच में संजू के पास करिश्मा करने का मौका है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 10, 2024 13:21 IST, Updated : Nov 10, 2024 13:29 IST
Sanju Samson
Image Source : PTI Sanju Samson

Sanju Samson Career: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में वह अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। करियर की शुरुआत में संजू टीम से अंदर-बाहर होते हैं और उन्हें ज्यादा मौके भी मिले थे। जबकि आईपीएल में वह अच्छा कर रहे थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश था। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं। फिर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनकी किस्मत बदल गई। 

संजू के पास कमाल करने का सुनहरा मौका

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी अच्छी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 107 रन बनाए। इस तरह से वह लगातार दो T20I मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने थे। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर को खेला  जाएगा। इस मैच में अगर संजू शतक जड़ देते हैं, तो वह लगातार 3 T20I मैच में सेंचुरी लगा देंगे। इसी के साथ वह क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे। क्योंकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन शतक नहीं लगा पाया है। 

टी20 क्रिकेट में बना चुके 7000 से ज्यादा रन

संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 111 रन रहा है। वहीं वह 16 वनडे मैच भी खेल रहे हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में देखें, तो संजू के नाम पर 7048 रन दर्ज हैं। 

सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। अब दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। पहले मैच में संजू सैमसन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह बड़ी पारियां नहीं खेल खेल पाए थे। अब इन बल्लेबाजों पर दूसरे टी20 में अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement