Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी, विराट और रोहित पर भड़के संजू सैमसन के पिता, कहा- मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए

धोनी, विराट और रोहित पर भड़के संजू सैमसन के पिता, कहा- मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए

संजू सैमसन इस वक्त काफी चर्चा में हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में तूफानी शतक ठोक सनसनी मचाई थी। अब संजू के पिता का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 13, 2024 23:24 IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : AP संजू सैमसन

साउथ अफ्रीका दौरे पर T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार आगाज किया। संजू ने पहले ही मैच मे धमाका करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा। इस तरह संजू ने T20I क्रिकेट में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने का बड़ा कारनामा किया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने खेली गई T20I सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद अब उन्होंने सीरीज का आगाज शतक से करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में संजू पहले मैच का कारनामा नहीं दोहरा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

पिछले 3 मैचों में 2 शतक जड़ने के बाद से संजू सैमसन की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वह काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजू के पिता ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है। 

संजू ने 9 साल पहले किया था डेब्यू 

दरअसल, संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में T20I डेब्यू किया था। तब से करीब 9 साल का समय बीत चुका है और इस दौरान उन्हें सिर्फ 35 मैच खेलने का ही मौका मिला है। संजू के पिता इसी बात से नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पर भी आरोप लगाया है। 

पिता ने लगाई दिग्गज क्रिकेटरों की क्लास

संजू सैमसन के पिता ने मीडिया वन से बातचीत में दिग्गज क्रिकेटरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के 10 साल खराब करने वाले 3-4 लोग हैं। 3 कैप्टन हैं- धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़। इन 4 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए। हालांकि ये साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के आगाज के साथ ही संजू के पिता का बयान वायरल हो रहा है। बता दें, संजू ने भारत के लिए अब तक 35 मैचों की 31 पारियों में 151.07 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement