Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन ने सिर्फ 2 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

संजू सैमसन ने सिर्फ 2 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

Sanju Samson: संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 2 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 13, 2023 21:19 IST, Updated : Aug 13, 2023 21:19 IST
Sanju Samson
Image Source : GETTY Sanju Samson

India vs West Indies T20 Series: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेल रही है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हार्दिक ने पांचवें टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2 रन बनाते ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है। 

संजू सैसमन ने किया ये कमाल 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल (5 रन) और शुभमन गिल (9 रन) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। फिर तिलक 27 रन बनाकर रोस्टन चेस का शिकार बने। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन आए। उन्होंने आते ही आक्रमक बल्लेबाजी शुरू कर दी। 2 रन बनाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। 

T20 क्रिकेट में लगाए हैं तीन शतक 

संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट के 245 मैचों में 6011 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 38 अर्धशतक लगाए हैं। संजू भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयडेविल्स की तरफ से खेल चुके हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में वह केरल की तरफ से खेलते हैं। 

ऐसा करने वाले बने 13वें भारतीय 

संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, गौतम गंभीर, अंबाती रायडू ये करिश्मा कर चुके हैं। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

11965 रन - विराट कोहली

11035 रन - रोहित शर्मा
9645 रन  - शिखर धवन
8654 रन -सुरेश रैना
7272 रन - रॉबिन उथप्पा
7271 रन - एमएस धोनी
7081 रन - दिनेश कार्तिक
7066 रन - केएल राहुल
6810 रन - मनीष पांडे
6638 रन - सूर्यकुमार यादव
6402 रन - गौतम गंभीर
6028 रन - अंबाती रायडू
6011 रन  - संजू सैमसन

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट में भी खिलाड़ियों को मिलेगा रेड कार्ड, इस टूनामेंट से होगी बड़ी शुरुआत

टीम इंडिया की वर्ल्ड रैंकिंग में हुआ सुधार, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का हुआ इतना फायदा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement