Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Sanju Samson: संजू सैमसन ने IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस सीजन दूसरी बार किया ऐसा

Sanju Samson: संजू सैमसन ने IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस सीजन दूसरी बार किया ऐसा

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: April 07, 2024 6:07 IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : IPL Sanju Samson

Sanju Samson IPL Runs: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के 19वें मुकाबले में आरसीबी की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने भी बेहतरीन सेंचुरी जड़ी। उन्होंने छक्का लगाकर राजस्थान की टीम को जीत दिला दी। इस मैच में राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने भी अर्धशतक लगाया है और आईपीएल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। 

संजू सैमसन ने हासिल किया ये मुकाम 

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। संजू ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 42 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसी के साथ संजू ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। संजू राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। संजू ने इस सीजन दूसरा अर्धशतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। 

IPL में बनाए इतने रन

संजू सैमसन साल 2013 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 156 मैचों में 4066 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। वह इस समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। 

जोस बटलर ने लगाया शतक

आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया और उन्होंने 113 रन बनाए। फिर टारगेट का पीछे करते हुए राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे लग रहा था कि आरसीबी की टीम मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन जोस बटलर ने शतक ठोककर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी। उन्होंने 100 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के शतक से नंबर 1 बनी RCB, तोड़ दिया टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड

'इसमें हार्दिक पांड्या की गलती नहीं है', सौरव गांगुली ने मुंबई इंडियंस के कप्तान को किया सपोर्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement