राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2023 का सीजन मिलाजुला रहा है। उनकी टीम ने भी शुरुआती 10 में से पांच मैच जीते और पांच गंवाए। पिछले सीजन की रनर अप रही इस टीम के कप्तान का फॉर्म पिछले कुछ मैचों से चिंता का विषय बना रहा था। लेकिन 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। खास बात यह है कि उन्होंने जो यह मुकाम हासिल किया उसमें वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं।
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ इस पारी में 38 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। इसी के साथ संजू सैमसन आईपीएल में 300 चौकों के क्लब में भी शामिल हो गए। ओवरऑल आईपीएल में वह ऐसा करने वाले 22वें खिलाड़ी बने। वहीं वह ऐसा करने वाले 16वें भारतीय हैं। इस लिस्ट में भारत के शिखर धवन 739 चौकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं टॉप 5 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे भारतीय दिग्गज भी मौजूद हैं।
सचिन तेंदुलकर से भी आगे संजू सैमसन
खास बात यह है कि आईपीएल के सबसे ज्यादा चौकों के मामले में 23वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इस लीग में 295 चौके लगाए थे। यानी संजू इस मामले में मास्टर ब्लास्टर से भी आगे हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के लिए उस लिहाज से यह एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है। पर संजू सैमसन ने इस लीग में कुल 149 मैच खेले हैं जिसमें से 145 पारियों में उन्होंने 3834 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने कुल 78 आईपीएल मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 29 छक्के और 295 चौके लगाए।
सैमसन के लिए अब तक कैसा रहा IPL 2023 ?
संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। अभी तक वह 11 मैचों में 308 रन बना चुके हैं। अभी तक इस सीजन में उन्होंने 22 चौके और 19 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट पूरे सीजन में 150 से अधिक का रहा है। उनका औसत भी इस सीजन 28 का रहा है। 66 रन नाबाद इस पारी में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। उनकी यह पारी अपनी टीम के लिए काम आई जिसकी बदौलत राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।