Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज दौरे के साथ इस खिलाड़ी का करियर भी खत्म! वर्ल्ड कप खेलने का हाथ आया मौका गंवाया

वेस्टइंडीज दौरे के साथ इस खिलाड़ी का करियर भी खत्म! वर्ल्ड कप खेलने का हाथ आया मौका गंवाया

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर संकट में पड़ गया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: August 14, 2023 7:40 IST
IND vs WI- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs WI

IND vs WI: टीम इंडिया को 5वें टी20 में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम लगातार 12 टी20 सीरीज जीतने के बाद पहली बार कोई सीरीज हारी। टीम इंडिया की हार में वैसे तो कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो इस सीरीज के हर एक मुकाबले में बुरी तरह फेल रहा। वेस्टइंडीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने के चांस भी काफी कम लग रहे हैं।

गंवा दिया हाथ आया मौका

बात की जा रही है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की। सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में तीन बार बल्लेबाजी का मौका मिला जहां उन्होंने 12, 7 और 13 रन की पारियां खेली। यानी कि सिर्फ 32 रन। इतना ही नहीं वनडे सीरीज में भी दो मौकों पर संजू ने 9 और 51 रन ही बनाए। ऐसे में कोई चमत्कार ही उन्हें अब एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बना सकता है। टीम इंडिया के लिए खेलने वाले ईशान किशन ने विकेटकीपर की जगह के लिए तगड़ी दावेदारी पेश की है। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हर एक मैच में फिफ्टी मारी। वहीं केएल राहुल की वापसी के बाद संजू की टीम में जगह नामुमकिन हो जाएगी।

फैंस ने भी जमकर किया ट्रोल

संजू को जब भी टीम में शामिल नहीं किया जाता तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटते हैं। लेकिन यही फैंस इस बार संजू के खिलाफ खड़े हो गए हैं। संजू के लगातार फेल होने के बाद उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि फैंस भी यही मान रहे हैं कि संजू ने हाथ आया एक अच्छा मौका गंवा दिया और अब उन्हें फिर से टीम में जगह बना पाना काफी भारी पड़ जाएगा।

टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज

5वें टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 166 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा 27 रन बनाकर इस मैच में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच की पहली पारी में रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट, अकील होसिन और जेसन होल्डर ने दो विकेट, वहीं रोस्टन चेस ने एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज ने इस टारगेट को मात्र 18 ओवर में दो विकेट खोकर चेज कर लिया। ब्रैंडन किंग ने 85 रन और निकोलस पूरन ने 47 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement