वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में 51 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ने वनडे टीम में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। वहीं सूर्यकुमार यादव जिन्हें लगातार इस साल वनडे टीम में मौके मिले वह फ्लॉप साबित हुए हैं। सूर्या ने पिछली 18 वनडे पारियों से कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 35 रहा है और उनका वनडे औसत भी काफी गिरा है। वहीं संजू सैमसन जिन्हें इस साल सिर्फ दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला उन्होंने उसमें से एक में अर्धशतकीय पारी खेल दी। टीम इंडिया इन दिनों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन दोनों के पास मौका था वनडे एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप में खेलने की संभावनाएं लगभग ना के बराबर हैं। यानी सैमसन और सूर्या दोनों के लिए एशिया कप की राह खुल सकती हैं। वहीं अगर इनमें से कोई भी एक वापसी करता है तो आंकड़े फिलहाल संजू सैमसन के पक्ष में हैं। सूर्यकुमार यादव का वनडे औसत जहां 24.3 का है। वहीं संजू सैमसन ने अभी तक 55 से अधिक की औसत से वनडे क्रिकेट में रन बनाए हैं। सूर्या ने 26 मैचों की 24 पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं, तो सैमसन 13 मैचों की 12 पारियों में ही 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। यानी साफ है कि आंकड़े संजू का साथ दे रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी आई है कि केएल राहुल को वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं लेकिन अय्यर का वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में फिर वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 की समस्या खड़ी हो जाएगी।
संजू सैमसन को होगा डबल फायदा
आपको बता दें कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही वनडे एशिया कप नहीं खेलते हैं तो संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की इस टूर्नामेंट में एंट्री हो सकती है। वहीं अगर इस टूर्नामेंट में दोनों खेले और सूर्या फिर खुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए तो संजू सैमसन को डबल फायदा भी हो सकता है। हालांकि, वर्ल्ड कप का स्क्वॉड एशिया कप के दौरान या उससे पहले ही जारी हो सकता है। इस बीच टी20 सीरीज में भी सैमसन और सूर्या के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। दरअसल अय्यर को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसने सूर्या और सैमसन दोनों की वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को नई ऊर्जा दे दी होगी।
नंबर 4 के लिए संजू बेहतर ऑप्शन!
अब अगर अय्यर वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो नंबर 4 के लिए संजू या सूर्या में से कौन बेहतर होगा इसका निर्णय टीम मैनेजमेंट को करना है। फिलहाल सूर्या को लगातार जनवरी से अभी तक मौके मिले हैं पर वह खुद को साबित नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो पूरी सीरीज में वह खाता नहीं खोल सके और तीनों मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए। वहीं सैमसन को विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में नंबर चार पर ट्राई किया गया और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया। इस पोजीशन पर वह पहली बार खेले थे। वहीं इससे पहले नंबर 3, नंबर 5 और नंबर 6 पर भी संजू ने खुद को साबित किया है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नंबर 4 पर पांच मैचों में सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा नंबर 5 और 6 पर भी उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। यानी अंतर साफ है कि आंकड़े संजू के पक्ष में हैं। अब टीम मैनेजमेंट किसके पक्ष में जाता है, यह देखने वाली बात होगी।
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के वनडे आंकड़े
संजू सैमसन | सूर्यकुमार यादव | |
मैच | 13 | 26 |
पारी | 12 | 24 |
रन | 390 | 511 |
औसत | 55.71 | 24.33 |
स्ट्राइक रेट | 104 | 101.38 |
50/100 | 3/0 | 2/0 |
बेस्ट | 86 | 64 |