Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन के साथ हो रहा रायुडू जैसा सुलूक! पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा आरोप

संजू सैमसन के साथ हो रहा रायुडू जैसा सुलूक! पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा आरोप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज में संजू सैमसन को सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 30, 2022 16:36 IST, Updated : Dec 01, 2022 10:27 IST
Sanju Samson and Ambati Rayudu
Image Source : GETTY IMAGES संजू सैमसन और अंबाती रायुडू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में संजू सैमसन को प्लैइंग 11 में जगह नहीं मिली, इसके बाद फैंस टीम मैनेजमेंट पर भड़क उठे। संजू के साथ पिछले कुछ समय से मानों भेद भाव किया जा रहा है। ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें टीम में मौके दिए जा रहे हैं। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं दिए जाने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने बीसीसीआई को जमकर लताड़ा था। ऐसा लगा की संजू को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके मिलेंगे। लेकिन उन्हें वहां भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। सिर्फ एक मैच में संजू एक्शन में नजर आए। इस पर पाकिस्तान के दिग्गज दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले दानिश कनेरिया 

संजू सैमसन का करियर देख भारतीय टीम के मिडिल ऑडर बल्लेबाज अंबाती रायुडू की याद आती है। एक समय पर टीम इंडिया नंबर 4 पर एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश में थी जो उनके लिए लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सके। उस वक्त अंबाती रायुडू के रूप में भारत के पास सबसे बेहतर विक्लप होने के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया। ऐसा ही अब संजू के साथ किया जा रहा है। संजू को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। संजू को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा 'एक खिलाड़ी कब तक सहन कर सकता है? संजू बहुत कुछ सह चुके हैं। संजू को जहां भी मौके दिए जाते हैं वह वहां पर रन बनाकर देते हैं। हम एक बेहतरीन खिलाड़ी को खो देंगे क्योंकि वह बार-बार टीम में सिलेक्ट और नॉन सिलेक्ट होने की यातना को सह रहे हैं। हर कोई उन्हें रन बनाता देखना चाह रहा है।'

BCCI की राजनीति का शिकार हुए रायुडू 

उन्होंने अंबाती रायुडू के करियर को संजू के साथ तुलना करत हुए कहा ' इसी तरह से अंबाती रायुडू का भी करियर खत्म हो गया था। उन्होंने टीम के लिए लगातार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें मौके नहीं दिए गए। वह बीसीसीआई के अंदरूनी राजनीति का शिकार बन गए।' 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में संजू को मौका न दिए जाने पर टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि हमें टीम में छठे गेंदबाज की जरूरत थी, इस वजह से हमने संजू की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया। संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में संजू भारत के लिए कब खेलेंगे यह कह पाना मुश्किल है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement