आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस सीजन में संजू सैमसन ने बतौर बल्लेबाज भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने इस बार आईपीएल में एक ऐसा कारनामा किया है जो वह इससे पहले कभी नहीं कर सके थे।
संजू सैमसन ने आईपीएल में पहली बार किया ये कारनामा
संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। खास बात ये है कि संजू सैमसन आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं। लेकिन वह अपने 11 साल के आईपीएल करियर के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। संजू सैमसन ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेल हैं, इस दौरान उन्होंने 56.00 की औसत से 504 रन बनाए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
आईपीएल में हर टीम के लिए सबसे पहले 500 रन बनाने वाले कप्तान
- मुंबई इंडियंस - सचिन तेंदुलकर (2010)
- कोलकाता नाइट राइडर्स - गौतम गंभीर (2012)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली (2013)
- सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (2015)
- दिल्ली कैपिटल्स - श्रेयस अय्यर (2020)
- पंजाब किंग्स - केएल राहुल (2020)
- लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल राहुल (2022)
- चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़ (2024)
- राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसम सैमसन (2024)*
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
संजू सैमसन आईपीएल में अभी तक कुल 165 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30.93 की औसत से 4392 रन बनाए है। जिसमें 25 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है। लेकिन इस बार वह अलग ही लय में नजर आ रह हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका मिला है। ऐसे में वह इस शानदार फॉर्म के चलते प्लेइंग 11 में खेलने के मजबूत दावेदार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें
RR vs PBKS: 22 साल के रियान पराग का बड़ा कारनामा, IPL में हासिल की खास उपलब्धि
सैम करन ने IPL में की इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी, ऐसे करने वाले बने चौथे कप्तान