Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैमसन-तिलक की जोड़ी ने बनाया कीर्तिमान, टूटा रोहित-रिंकू का ये महारिकॉर्ड

सैमसन-तिलक की जोड़ी ने बनाया कीर्तिमान, टूटा रोहित-रिंकू का ये महारिकॉर्ड

IND vs SA: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए। जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 15, 2024 23:23 IST
Sanju Samson And Tilak Varma- India TV Hindi
Image Source : AP संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास।

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में एकबार फिर से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इसके बाद सैमसन को तिलक वर्मा का साथ मिला और दोनों ने पूरे 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने के साथ जहां स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 283 रनों तक पहुंचाया तो वहीं दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर इन दोनों ने कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए।

सैमसन और तिलक ने भारत के लिए की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रिंकू सिंह और रोहित शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने साल 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 सीरीज में बेंगलुरु में हुए मुकाबले में 190 रनों की साझेदारी की थी। जिसके बाद अब सैमसन और तिलक ने उनकी इस साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड:

  • संजू सैमसन और तिलक वर्मा - 210 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, साल 2024)
  • रिंकू सिंह और रोहित शर्मा - 190 रन (बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, साल 2024)
  • दीपक हुड्डा और संजू सैमसन - 176 रन (बनाम आयरलैंड, डबलिन, साल 2022)
  • संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव - 173 रन (बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, साल 2024)
  • केएल राहुल और रोहित शर्मा - 165 रन (बनाम श्रीलंका, इंदौर, साल 2017)
  • यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल - 165 रन (बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, साल 2024)

संजू और तिलक की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी दूसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये अब तक की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है।

ये भी पढ़ें

जय शाह ने PCB की बेहूदा हरकत पर ICC से एक्शन की उठाई मांग, इस फैसले पर लिया आड़े हाथों

IPL Mega Auction 2025: इतने प्लेयर्स के लिए सजेगा बाजार, अचानक सामने आई लिस्ट; बड़े-बड़े नाम शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement