Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. TPL: संजय यादव को जानते हैं आप? इस बल्लेबाज ने लगाया है टूर्नामेंट का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक

TPL: संजय यादव को जानते हैं आप? इस बल्लेबाज ने लगाया है टूर्नामेंट का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक

संजय यादव ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मुकाबले में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मुकाबले में 19 गेंदों में 55 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। 

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Jun 30, 2022 21:46 IST, Updated : Jun 30, 2022 21:46 IST
Sanjay Yadav
Image Source : TPL Sanjay Yadav

Highlights

  • संजय यादव की तूफानी बल्लेबाजी
  • यादव ने TPL में लगाया संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक
  • बाबा अपराजित ने भी लगाई फिफ्टी

संजय यादव का नाम कई क्रिकेट फैंस ने शायद नहीं सुना होगा। अगर नहीं सुना, तो आज उनके बारे में जरुर जान लें क्योंकि वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सनसनी फैला चुके हैं। नेलई रॉयल किंग्स के बल्लेजाब संजय ने टीपीएल 2022 में गुरुवार को हुए एक मुकाबले में ताबड़तोड़ रन बनाए और टूर्नामेंट में एक नई ईबारत लिख दी।

संयज यादव ने TPL में लगाया संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक

डिंडिगिल ड्रैगन्स के खिलाफ 131 रन का पीछा करने के लिए जब यादव मैदान में उतरे तब उनकी टीम के खाते में 4.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 34 रन थे। हालात नाजुक थे लेकिन उनका अंदाज कहर बरपाने वाला था। फिफ्टी मार्क तक पहुंचने के लिए उनकी आखिरी पांच गेंद का हिसाब देखिए- 6, 6, 6, 6, 4 यानी पांच गेंदों में 28 रन। इस आतिशी पारी में यादव ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 19 गेंदों में 55 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। उनकी पारी में छह छक्कों के साथ दो चौके भी शामिल थे और स्ट्राइक रेट थी 289.47 की।

संजय यादव के साथ बाबा अपराजित की आतिशी पारी

यादव से पहले तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए बाबा अपराजित ने इस मैच में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर शॉट लगाए। अपराजित ने भी कई दमदार शॉट लगाए। उन्होंने संजय से ज्यादा रन भी बनाए लेकिन उनकी पारी संजय की बल्लेबाजी के आभामंडल में छिपकर रह गई। अपराजित ने अपनी पारी में 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए जिसमें चार छक्कों के साथ चार चौके भी शामिल थे। यादव और अपराजित के बीच 39 गेंद में 99 रन की अविजित साझेदारी हुई, यानी इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 6.3 ओवर में लगभग 100 रन ठोक दिए। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर नेलई रॉयल किंग्स ने 12 ओवर के इस मुकाबले को छह गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया।       

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement