Sandeep Lamichhane Nepal Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की टीम ग्रुप डी में है। नेपाल की टीम को अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इससे पहले ही नेपाल की टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के साथ एक स्टार खिलाड़ी जुड़ेगा। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभी नेपाल के तीन मुकाबले बचे हुए हैं। नेपाल की टीम 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है।
नेपाल की टीम के साथ जुड़ेंगे संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने वेस्टइंडीज में नेपाल की टीम से जुड़ेंगे। वह अमेरिका में नेपाल की टीम के साथ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिला था। नेपाल की टीम को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला 11 जून को श्रीलंका के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है। इस मैच में भी लामिछाने नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि वह नेपाल की टीम के साथ वेस्टइंडीज में जुड़ेंगे। नेपाल के स्टार प्लेयर संदीप लामिछाने दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद थे। लेकिन वहां की अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से हाल में ही बरी कर दिया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उन्होंने ने यूएस का वीजा भी अप्लाई किया था, लेकिन उसे नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया था।
संदीप लामिछाने ने कही ये बात
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पारस खड़का ने एक बयान में कहा कि नेपाली खिलाड़ी संदीप लामिछाने मौजूदा आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे और नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा संदीप लामिछाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं अब वेस्टइंडीज में आखिरी दो मैचों के लिए नेशनल टीम में शामिल हो रहा हूं। सभी क्रिकेट फैंस के सपने को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं। जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, मैं आपके आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
नेपाल की टीम के लिए खेले इतने मैच
संदीप लामिछाने ने वनडे में साल 2018 में डेब्यू किया था। उन्होंने नेपाल की टीम के लिए अभी तक 51 वनडे मैचों में 112 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 52 T20I मैचों में 98 विकेट झटके हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर नेपाल की टीम को कई मैच जिताए हैं।
यह भी पढ़ें
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की आंखों से नहीं रुके आंसू, बुरी तरह से टूटा दिल, देखें VIDEO