Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: आसमान से अचानक जमीन पर गिरा ये अंग्रेज खिलाड़ी, पुरानी टीम ने आखिर बचा लिया

IPL 2025: आसमान से अचानक जमीन पर गिरा ये अंग्रेज खिलाड़ी, पुरानी टीम ने आखिर बचा लिया

जिस खिलाड़ी को पिछले साल तक आईपीएल में 18 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल रहे थे, वो अब करीब दो करोड़ रुपये में अगला सीजन खेलते हुए नजर आएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 25, 2024 16:06 IST
sam curran- India TV Hindi
Image Source : PTI आसमान से अचानक जमीन पर गिरा ये अंग्रेज खिलाड़ी

आईपीएल में अगर टीमें किसी खिलाड़ी पर पैसा पानी की तरह बहाती हैं तो फिर उसे तुरंत जमीन पर गिरा भी देती हैं। आखिर कोई खिलाड़ी कब तक आईपीएल में ज्यादा पैसे लेकर खेलता रहा सकता है। इसका जवाब आज मिल ही गया। जब अंग्रेज खिलाड़ी का नाम आईपीएल ऑक्शन में पुकारा गया। राहत की बात ये रही ​कि खिलाड़ी बिक गया, अनसोल्ड नहीं गया। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन की। 

सैम करन को आईपीएल में नहीं मिला ज्यादा भाव 

सैम करन को लेकर पहले ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि वे इस बार के ऑक्शन में काफी कम कीमत में जाएंगे। हुआ भी ठीक ऐसा ही। दरअसल इससे पहले सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये देकर अपने पाले में किया था। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में वे टीम के कप्तान भी बने। ना तो वे कप्तानी में कुछ खास कर पाए और ना ही अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कुछ करिश्मा कर पाए। इससे उनकी कीमत गिरनी करीब करीब तय थी। 

सीएसके में फिर से शामिल हुए करन 

जब आज दूसरे दिन आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम पुकारा गया तो सीएसके ने पहली बोली बेस प्राइज दो करोड़ पर लगाई। इस बीच दो करोड़ 20 लाख में एलएसजी की टीम भी आई, लेकिन लेकिन जैसे ही सीएसके ने फिर से 20 लाख की बोली बढ़ाई और दो करोड़ 40 लाख की बोली लगाई। इसके बाद एलएसजी की टीम पीछे हट गई। सैम करन इस तरह से कवल दो करोड़ 40 लाख में सीएसके के हो गए। उनकी कीमत कम होगी, ये तो सबको पता था, लेकिन इतनी कम हो जाएगी, इसका शायद अंदाजा नहीं रहा होगा। जिस खिलाड़ी को अब से कुछ ही दिन पहले तक 18 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल रहे थे, वे अब इतनी कम कीमत में आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। 

इस बार रहेगी सैम के प्रदर्शन पर नजर 

पंजाब किंग्स से पहले सैम करन सीएसके के लिए खेल भी चुके हैं। वे वहां इससे पहले कम कीमत में थे, लेकिन पंजाब को पता नहीं क्या दिखा कि उन्हें इतनी मोटी रकम देने की सोच ली। हालांकि जब उनकी कलई खुल गई तो ज्यादा टीमें उनके पीछे नहीं भागीं। अब देखना होगा कि इस बार सैम करन किस तरह का प्रदर्शन अगले सीजन में दिखाते हैं। ये काफी दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

WTC Final में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कितने और मैच जीतने होंगे

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतते ही तय हुआ टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा? ये आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement