पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड में कमाल कर दिया है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में सैम करन ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंद से कहर बरपा दिया। दरअसल, 4 अगस्त को लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल के बीच लॉर्ड्स में मुकाबला खेला गया। इस मैच में सैम करन ने ओवल की ओर से खेलते हुए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से महफिल लूट ली।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल ने सैम करन के ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतक की बदौलत 100 गेंदों पर 5 विकेट खोकर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओवल की पारी में ओपनर डेविड मलान मे 29 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी टॉप आर्डर बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। फिर सैम करन ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
सैम करन ने गेंद से मचाई सनसनी
ओवल के 147 रन के स्कोर के जवाब में लंदन स्पिरिट ने तेज आगाज किया लेकिन स्पिनरों के आगे ज्यादा खुलकर खेल नहीं सके। 76 गेंद तक टीम के 4 बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद गेंद सैम करन के हाथों में गई जहां से मैच पूरी तरह से ओवल के हाथ में चला गया। सैम करन ने आखिरी 15 गेंद पहले गेंद थामी और फिर एक डॉट गेंद फेंकने के बाद विकटों की झड़ी लगा दी।
सैम ने पहले क्रिचली को डक पर अपना शिकार बनाया और फिर डॉट गेंद फेंकने के बाद लगातार 3 गेंदों पर लियाम डासन, ओली स्टोन और आंद्रे रसेल को चलता किया। डेनियल वॉरेल के रुप में आखिरी विकेट झटकने के साथ ही करन ने लंदन की टीम को 117 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। सैम ने 20 गेंदों पर 16 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले। पाइंट्स टेबल की बात करें तो ओवल इंविसिबल ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, लंदन स्पिरिट को 4 में से 3 हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक जीत लंदन को नसीब हुई है.