Friday, January 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैम करन का धमाकेदार प्रदर्शन, पचासा ठोकने के बाद हैट्रिक से मचाई खलबली

सैम करन का धमाकेदार प्रदर्शन, पचासा ठोकने के बाद हैट्रिक से मचाई खलबली

सैम करन ने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से महफिल लूट ली है. सैम ने पहले शानदार अर्धशतक जड़ा और फिर हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया.

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 05, 2024 18:20 IST, Updated : Aug 05, 2024 18:20 IST
Sam Curran
Image Source : GETTY सैम करन

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड में कमाल कर दिया है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में सैम करन ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंद से कहर बरपा दिया। दरअसल, 4 अगस्त को लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल के बीच लॉर्ड्स में मुकाबला खेला गया। इस मैच में सैम करन ने ओवल की ओर से खेलते हुए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से महफिल लूट ली।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल ने सैम करन के ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतक की बदौलत 100 गेंदों पर 5 विकेट खोकर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओवल की पारी में ओपनर डेविड मलान मे 29 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी टॉप आर्डर बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। फिर सैम करन ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्पिरिट के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

सैम करन ने गेंद से मचाई सनसनी

ओवल के 147 रन के स्कोर के जवाब में लंदन स्पिरिट ने तेज आगाज किया लेकिन स्पिनरों के आगे ज्यादा खुलकर खेल नहीं सके। 76 गेंद तक टीम के 4 बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद गेंद सैम करन के हाथों में गई जहां से मैच पूरी तरह से ओवल के हाथ में चला गया। सैम करन ने आखिरी 15 गेंद पहले गेंद थामी और फिर एक डॉट गेंद फेंकने के बाद विकटों की झड़ी लगा दी। 

सैम ने पहले क्रिचली को डक पर अपना शिकार बनाया और फिर डॉट गेंद फेंकने के बाद लगातार 3 गेंदों पर लियाम डासन, ओली स्टोन और आंद्रे रसेल को चलता किया। डेनियल वॉरेल के रुप में आखिरी विकेट झटकने के साथ ही करन ने लंदन की टीम को 117 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। सैम ने 20 गेंदों पर 16 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले।  पाइंट्स टेबल की बात करें तो ओवल इंविसिबल ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, लंदन स्पिरिट को 4 में से 3 हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक जीत लंदन को नसीब हुई है. 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement