Pakistan Cricket Team: टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त हड़कंप सा मचा हुआ है। दरअसल ये हार इसलिए भी चुभ रही होगी, क्योंकि जब भारत की पारी केवल 119 रन पर ही सिमट गई, उसी वक्त से पाकिस्तान ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। ये देखे बगैर कि ये न्यू यॉर्क की पिच और मैच में कुछ भी हो सकता है। इस बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। पाकिस्तान के ही खिलाड़ी और पूर्व कप्तान अपने प्लेयर्स पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने तो इमाद वसीम पर कुछ ज्यादा ही गंभीर बोल दिया है। एक तरह से मलिक ने वसीम पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया है।
सलीम मलिक ने इमाद वसीम को बताया हार का जिम्मेदार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने इमाद वसीम पर भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है। सलीम मलिक ने कहा कि वसीम की पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है। उधर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम से शिकायत है। अफरीदी ने कहा कि एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है। वह या तो टीम को बर्बाद करता है या उसको अच्छा बना देता है। विश्व कप को समाप्त होने दो इसके बाद में खुलकर बात करूंगा।
शाहीन और शाहिद अफरीदी के बीच रिश्ता
शाहिद अफरीदी ने कहा कि शाहीन अफरीदी के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है कि अगर मैं उसके बारे में बात करूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का पक्ष ले रहा हूं। अफरीदी को टी20 विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया गया था। उनके कप्तान रहते हुए पाकिस्तान ने केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज खेली। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सुपर आठ चरण में पहुंचने की हकदार नहीं है। अख्तर ने एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा कि निराश और आहत होने पर पोस्ट करना स्वाभाविक है। पूरा देश निराश और हताश है। मनोबल गिरा हुआ है। किसी तरह आपको जीतने का इरादा दिखाना होगा। क्या पाकिस्तान सुपर आठ में जगह नहीं बन पाने का हकदार है? खुदा जाने।
120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई पाकिस्तानी टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आईं तो पूरी दुनिया की नजर इसी मैच पर थी। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पूरी टीम 19 ओवर में केवल 119 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद जब पाकिस्तान के सामने 120 रनों का टारगेट था, तो लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच आराम से जीत जाएगा। पहले दस ओवर में टीम ने उसी हिसाब से रन बनाए और ज्यादा विकेट भी नहीं जाने दिए। लेकिन उसके बाद के दस ओवर में काम तमाम हो गया। पाकिस्तानी टीम दिए गए लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई और मैच हार गई। इसके बाद से पूरी सोशल मीडिया हो या फिर कुछ और पाकिस्तान और उसकी क्रिकेट टीम की हर ओर भद्द पिट रही है।
(pti inputs)
यह भी पढ़ें
भारत से हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल, होने वाली है मेजर सर्जरी, ये रही पूरी कहानी
सुपर 8 में कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान टीम, भारत को करनी होगी मदद