Monday, July 01, 2024
Advertisement

18 छक्के लगाकर शतक पूरा करने वाला बल्लेबाज, रोहित शर्मा पर क्या कहा

Sahil Chauhan: टी20 इंटरनेशनल में सबसे शतक लगाने का कीर्तिमान अब एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम है। इस बीच एक इंटरव्यू में साहिल ने कहा है कि वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैंन हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: June 20, 2024 15:53 IST
rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY 18 छक्के लगाकर शतक पूरा करने वाला बल्लेबाज, रोहित शर्मा पर क्या कहा

Sahil Chauhan: साहिल चौहान। एक ऐसा नाम जिसे अब से तीन दिन पहले तक शायद ही कोई जानता हो। लेकिन सोमवार को उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसकी वजह से वे लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान रचा है, जिसके बारे में जल्दी सोचा तक नहीं जा सकता। साहिल चौहान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का ​रिकॉर्ड बनाया है। इस बीच साहिल चौहान ने भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों से एक रोहित शर्मा को लेकर अपनी बात रखी है। 

साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल का लगाया सबसे तेज शतक 

एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के लिए सोमवार का दिन अब हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन गया है। उन्होंने साइप्रस के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में केवल 27 बॉल का सामना करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया, जो इस फॉर्मेट की सबसे तेज सेंचुरी है। भले ही आज की तारीख में साहिल एस्टोनिया के लिए खेल रहे हों, लेकिन वे भारत से ही ताल्लुक रखते हैं। आप नाम से समझ भी रहे होंगे। उनका जन्म भारत में ही हुआ था। हालांकि बाद में वे यहां से चले गए और अब एस्टोनिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका जन्म हरियाणा में हुआ है। 

केवल छक्के लगाकर ही पूरे कर लिए थे 108 रन 

साहिल से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के नाम था। जिन्होंने 33 बॉल पर सेंचुरी पूरी की थी। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 30 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। बात अगर साहिल चौहान के शतक की करें तो उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 छक्के और 6 चौके लगाए। यानी उन्होंने केवल छक्के लगाकर ही 108 रन बना लिए थे, वहीं वहीं चौकों से उन्होंने 24 रन अपने खाते में जोड़ने का काम किया है। 

रोहित शर्मा को बताया अपना प्रेरणास्रोत

एस्टोनिया के साहिल चौहान ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रेरणास्रोत हैं। ‘फैनकोड’ के अनुसार साहिल चौहान ने कहा कि वह रोहित शर्मा के बड़ा फैंन प्रशंसक हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कभी दबाव में नहीं रहते। परिस्थितियां कैसी भी हो वह अपने हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। उनका हुक शॉट मेरा पसंदीदा है। उन्होंने कहा कि वह अपने अंकल के कारण एस्टोनिया आए। उनका यहां रेस्तरां है, जिसमें वे काम करते हैं। साहिल ने कहा कि उन्होंने साल 2019 के बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया। 

यह भी पढ़ें 

इस टीम के पास 10 साल बाद बड़ा मौका, क्या तीसरी बार होगा कमाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच छिड़ी नई जंग, कौन पहले बनेगा नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement