Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SAFF Championship: भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बांग्लादेश ने हराया, अंडर-17 पुरुष टीम खेलेगी फाइनल

SAFF Championship: भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बांग्लादेश ने हराया, अंडर-17 पुरुष टीम खेलेगी फाइनल

SAFF Championship: महिला टीम की इस हार के बाद क्या उसकी सेमीफाइनल की राह पर कोई फर्क पड़ा है? वहीं अंडर-17 पुरुष टीम बुधवार को नेपाल के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 13, 2022 22:20 IST, Updated : Sep 13, 2022 22:20 IST
भारतीय महिला फुटबॉल...
Image Source : TWITTER (INDIAN FOOTBALL TEAM) भारतीय महिला फुटबॉल टीम और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की तस्वीर

Highlights

  • बांग्लादेश ने महिला फुटबॉल टीम को 3-0 से हराया
  • सेमीफाइनल की राह पर इस हार से क्या फर्क?
  • अंडर-17 पुरुष टीम का फाइनल में नेपाल से होगा मुकाबला

SAFF Championship: भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मंगलवार को काठमांडू में जारी सैफ महिला चैम्पियनशिप के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश की तरफ से एमएस जहां शोपना ने दो और श्रीमोती सरकार ने एक गोल किया। उधर अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार 14 सितंबर को नेपाल के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले तैयारियों में जुटी है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नेपाल ने भारत को 1-3 से मात दी थी। ऐसे में युवा पुरुष टीम अपनी गलतियों से सीखकर पलटवार करना चाहेगी।

महिला टीम की सेमीफाइनल की राह पर कितना असर?

वहीं महिलाओं के मुकाबले की बात करें तो इस हार के बावजूद भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी जहां उसका सामना शनिवार को नेपाल से होना है। इस मैच में बांग्लादेश ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और शोपना ने 12वें मिनट में उसे बढ़त दिला दी। सरकार ने 20वें मिनट में दूसरा गोल दागा जिससे भारत आखिर तक नहीं उबर पाया।

गलतियों से सीखना चाहेगी अंडर-17 टीम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर बुधवार को सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल में नेपाल के खिलाफ उतरेगी। भारतीय खेमा मैच की पूर्व संध्या पर आत्मविश्वास से लबरेज दिखा। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंट की शुरूआत काफी अच्छी तरह से की। लेकिन यह थोड़ी नर्वस भरी रही। देश के लिये खेलते हुए यह खिलाड़ियों का पहला टूर्नामेंट है। नेपाल के खिलाफ नतीजा हमारे लिये सतर्क होने के लिये काफी था। इस करारी शिकस्त के बाद खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही। हमने अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन पर काम किया। इस चुनौती को लेने के लिये हमें खिलाड़ियों को श्रेय देने की जरूरत है।’’ 

भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत भूटान के खिलाफ जीत से की लेकिन उन्हें दूसरे ग्रुप चरण मैच में नेपाल के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की। कोच ने जहां गलतियों को दूर करने के बारे में बात की, वहीं खिलाड़ी फाइनल में खुद को साबित करना चाहते हैं। कप्तान वानलापेका गुइटे ने कहा, ‘‘हम नेपाल के खिलाफ हार के बाद काफी हताश थे। हम फिर से उनके खिलाफ मैच चाहते थे और फाइनल में अब हमें खुद को साबित करने का मौका मिला है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement