Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. HBD Sachin Tendulkar: जब खत्म होने की कगार पर था सचिन का करियर, सबसे महान कमबैक की कहानी

HBD Sachin Tendulkar: जब खत्म होने की कगार पर था सचिन का करियर, सबसे महान कमबैक की कहानी

HBD Sachin Tendulkar: दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल, 2024 को 51 साल के हो गए। ऐसे में इस खास मौके पर आइए उनके एक खास कहानी के बारे में जाने।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 24, 2024 8:46 IST, Updated : Apr 24, 2024 9:56 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : INDIA TV सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar: जब भी दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों की बात होगी तब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर लिया जाएगा। सिर्फ 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के खेल पर दशकों तक राज किया। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा गया। ऐसा कहा जाता था कि अगर सचिन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत अच्छी नींद लेता है। यानी कि जब-जब सचिन तेंदुलकर ने रन बनाए टीम इंडिया मैच जीती। यही कारण रहा कि सचिन तेंदुलकर के नाम आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें कोई भी बल्लेबाज उनके रिटायरमेंट के 11 साल बाद तक नहीं तोड़ सका है। सचिन का करियर जितना शानदार नजर आता है, उस करियर को बनाने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था।

सचिन का सबसे खराब दौर

सचिन तेंदुलकर और इंजरी का काफी पुराना रिश्ता रहा है। सचिन तेंदुलकर को एक बार ऐसी इंजरी हुई थी उनका करियर ही दाव पर लग गया था। साल 2004-06 के दौरान सचिन तेंदुलकर अपने सबसे मुश्किल दौर से तब गुजरे थे जब टेनिस एल्बो इंजरी ने उनके करियर को लगभग खत्म कर दिया था। इस इंजरी के कारण सचिन अपने बल्ले तक को सही से नहीं पकड़ पा रहे थे। जिसके कारण उन्होंने इस दौरान 18 टेस्ट मैचों में 41 और 24 वनडे मैचों में सिर्फ 35 की औसत से बल्लेबाजी की। सचिन को उनके करियर के दौरान कई इंजरी हुई, लेकिन इस इंजरी के कारण उन्हें कोहनी की टेंडन की सूजन, ने उनके प्रदर्शन पर काफी बुरा असर डाला।

महान कमबैक की कहानी

सचिन तेंदुलकर के लिए इस इंजरी के बाद फैंस ने तो एंडुलकर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यानी कि उनका करियर अब एंड हो गया है, लेकिन इस इंजरी के बाद दुनिया को एक और नया सचिन तेंदुलकर मिला जिसने कमबैक करते हुए अगले छह सालों तक नए जोश के साथ खेला। सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद कई महान रिकॉर्ड बनाए। फिर चाहे वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक हो, वनडे वर्ल्ड कप जीतना हो या फिर 100 इंटरनेशनल शतक जड़ना हो। सचिन हर उस मुकाम को हासिल किया जिसने उन्हें क्रिकेट का भगवान बनाया। 

तेंदुलकर का मानना ​​है कि टेनिस एल्बो की चोट के समय वह दुर्भाग्यशाली थे। उन्होंने कहा था कि अगर यह सीजन के अंत में हुआ होता और उनके पास ठीक होने के लिए चार महीने का ब्रेक होता, तो कई लोगों ने टेनिस एल्बो के बारे में कभी नहीं सुन भी नहीं पाते। सचिन के इस कमबैक को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कमबैक भी कहा जाता है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज, बुधवार, 24 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

रातों-रात फेमस हो गया LSG का ये फैन, सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

IPL 2024: दिल्ली में बिन मौसम बारिश ने बढ़ाई टेंशन! जानें DC vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement