Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मांकेड़िंग को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात

मांकेड़िंग को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह इस तरह से आउट किए जाने के लिए मांकेड़िंग शब्द का उपयोग किए जाने के खिलाफ थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 09, 2022 21:31 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY IMAGES Sachin Tendulkar

Highlights

  • एमसीसी ने क्रिकेट के नए नियमों को किया है जारी
  • मांकेड़िंग को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चल रही चर्चा
  • सचिन तेंदुलकर और स्टूअर्ट ब्रॉड ने भी रखी है अपनी बात

 

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को एमसीसी के नॉन स्ट्राइकर छोर से गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट करने को अनुचित खेल कानूनों से हटाने के फैसले की सराहना की, लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस कदम को अनुचित करार दिया है। खेल कानूनों के संरक्षक एमसीसी ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर इस तरह के रन आउट को अनुचित खेल वर्ग से हटाने का फैसला किया है। गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट किए जाने को लेकर पहले काफी चर्चा होती रही है और इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता रहा था। भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सहित कई खिलाड़ी इसे आउट करने का सही तरीका मानते रहे हैं। 

मांकेड़िंग शब्द के खिलाफ रहे हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह इस तरह से आउट किए जाने के लिए मांकेड़िंग शब्द का उपयोग किए जाने के खिलाफ थे। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो संदेश में कहा कि एमसीसी समिति ने क्रिकेट में नए नियम जारी किए हैं और उनमें से कुछ का मैं बहुत समर्थन करता हूं। इनमें से पहला मांकेडिंग आउट होना है। मैं इस तरह से आउट किए जाने के लिए मांकडेड का उपयोग किए जाने में असहज महसूस करता था। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में खुश हूं कि इसे रन आउट में बदल दिया गया है। मेरे अनुसार इसे पहले से ही रन आउट होना चाहिए था। इसलिए यह हम सभी के लिए अच्छी खबर है। मैं इसके साथ सहज नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

स्टूअर्ट ब्रॉड ने नए नियम को लेकर कही ये बात
उधर इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड ने हालांकि मांकेडिंग को वैध करने के एमसीसी के फैसले को अनुचित करार दिया कि और कहा कि इसके लिए किसी तरह के कौशल की जरूरत नहीं होगी। ब्रॉड ने ट्वीट किया कि तो मांकड़ अब अनुचित नहीं रहा और आउट करने का यह तरीका वैध बन गया है। क्या यह आउट करने का वैध तरीका नहीं था और क्या इसका अनुचित होना व्यक्तिपरक था? मुझे लगता है कि यह अनुचित है और मैं इसे सही नहीं मानता। बल्लेबाज को आउट करने के लिए कौशल की जरूरत होती है और मांकड़ के लिए किसी तरह का कौशल नहीं चाहिए।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement