Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की हार पर खड़े किए सवाल, ट्वीट कर पूछा क्या हमारी तैयारी में थी कमी?

सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की हार पर खड़े किए सवाल, ट्वीट कर पूछा क्या हमारी तैयारी में थी कमी?

IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जिसे पचा पाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है, वहीं इस हार को लेकर अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सवाल खड़े किए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 03, 2024 22:04 IST
Sachin Tendulkar Reaction After India Lost Series By 3-0 Against New Zealand- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार पर पूछे कड़े सवाल।

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला जो मुंबई के मैदान पर खेला गया उसमें उन्हें 25 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को चौथी पारी में 147 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम 121 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं भारतीय टीम को घर पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। वहीं अब टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर किया है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे सवाल भी पूछे हैं, जिसके जवाब का इंतजार सभी भारतीय क्रिकेट फैंस भी कर रहे हैं।

क्या हमारी तैयारी में थी कमी

सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर को ट्वीट करते हुए लिखा कि घर पर 3-0 की हार, आसानी से पचाने वाली बात नहीं है। यह हमारे लिए आत्मनिरीक्षण का समय है। क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट चयन था, या यह मैच अभ्यास की कमी थी? वहीं सचिन ने इस दौरान न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन की तारीफ की जिसमें उन्होंने लिखा कि पूरी सीरीज में लगातार अच्छे प्रदर्शन का पूरा श्रेय न्यूजीलैंड की टीम को जाता है। भारत में किसी भी टीम के लिए 3-0 से जीतना उतना ही अच्छा परिणाम है जितने की आप उम्मीद कर सकते हैं।

शुभमन और पंत की सचिन ने की तारीफ

मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल और ऋषभ पंत सिर्फ 2 ऐसे खिलाड़ी रहे जो बल्लेबाजी में कुछ बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए। इन दोनों को लेकर भी सचिन ने अपने ट्वीट में जिक्र किया जिसमें उन्होंने लिखा कि शुभमन ने पहली पारी में और ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि किस तरह ऐसी चुनौतीपूर्ण सतह पर आप बेहतर तरीके से अपने फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए रन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की हार से इन तीन टीमों को हुआ WTC में फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ गईं उम्मीदें

अब भी भारतीय टीम पहुंच सकती है WTC के फाइनल में, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement