Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब सचिन तेंदुलकर को सामने देख चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया इमोशनल VIDEO

जब सचिन तेंदुलकर को सामने देख चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया इमोशनल VIDEO

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली काफी लंबे समय के बाद फिर से एक साथ दिखे। मुंबई में दोनों के गुरु रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल के उद्घाटन मौके पर सचिन और कांबली स्टेज पर मौजूद थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 7:58 IST, Updated : Dec 04, 2024 7:58 IST
Sachin Tendulkar And Vinod Kambli
Image Source : PTI सचिन तेंदुलकर से मिलकर इमोशनल हो गए विनोद कांबली।

मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी। सचिन को जहां दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है तो वहीं कांबली जो प्रतिभाशाली तो थे लेकिन अपनी गलतियों की वजह से उन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा और उसके बाद उनका करियर भी अधिक लंबे समय तक नहीं चला। अब दोनों की लंबे समय के बाद मुलाकात का जो वीडियो सामने आया है उसमें कांबली सचिन से मिलने के दौरान साफतौर पर भावुक दिखाई दिए।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

कांबली का स्वास्थ्य पिछले कुछ साल से ठीक नहीं

विनोद कांबली को लेकर बात की जाए तो कुछ महीनों पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह साफतौर पर चलने में असमर्थ नजर आ रहे थे, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी फैंस ने काफी चिंता व्यक्त की थी। वहीं कांबली ने कुछ साल पहले अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ये खुलासा भी किया था कि वह वित्तीय तौर पर काफी चिंताजनक हालात से गुजर रहे हैं, जिसमें वह पूरी तरह से बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली पेंशन पर निर्भर हैं जो उनके परिवार की देखभाल करती है। विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैचों में 2,477 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों की 21 पारियों में 1,084 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इतने बदलाव पक्के, क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे ये बड़ा फैसला

'हाइब्रिड मॉडल' के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement