Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस लीग में भारत के लिए कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, शेड्यूल आया सामने

इस लीग में भारत के लिए कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, शेड्यूल आया सामने

सचिन तेंदुलकर की धाकड़ बल्लेबाजी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलेगी। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। जहां वह इंडिया मास्टर्स के कप्तान भी हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 14, 2025 19:44 IST, Updated : Feb 15, 2025 0:19 IST
सचिन तेंदुलकर
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर

International Masters League 2025: सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में 100 शतक लगाए हैं। वह साल 2013 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब क्रिकेट के मैदान पर उनका जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे। 

22 फववरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन पहली बार किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई , वडोदरा और रायपुर सहित तीन स्थानों पर खेला जाएगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। भारतीय मास्टर्स टीम का ऐलान यहां शुक्रवार को किया गया, जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी हैं। 

इंडिया मास्टर्स का हिस्सा बनकर खुश हैं इरफान पठान

इरफान पठान ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ अतीत में इतने खुशनुमा और अनमोल पल साझा किए हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है। श्रीलंका मास्टर्स टीम के कप्तान कुमार संगकारा हैं। टीम में पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रोमेश कालूवितरणा , तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा शामिल हैं। 

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का शेड्यूल: 

नवी मुंबई में मैच

  • इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स, 22 फरवरी
  • वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 24 फरवरी
  • इंडिया मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 25 फरवरी
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स, 26 फरवरी
  • वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 27 फरवरी

वड़ौदरा में मैच

  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 28 फरवरी
  • इंडिया मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स, 1 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 3 मार्च
  • इंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 5 मार्च
  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 6 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 7 मार्च

रायपुर में मैच 

  • इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 8 मार्च
  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 10 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 11 मार्च
  • इंग्लैंड मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 12 मार्च

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement