Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिला ये बड़ा सम्मान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ ऐलान

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिला ये बड़ा सम्मान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ ऐलान

Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने बड़ा सम्मान दिया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 28, 2024 9:43 IST, Updated : Dec 28, 2024 9:43 IST
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
Image Source : GETTY पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके की है। 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक मेलबर्न क्रिकेट क्लब की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। एमसीसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और उसके साथ लिखा कि एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।

MCG में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उनके नाम इस मैदान में पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन है। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था। एमसीजी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। 

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 15000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। चाहें वह घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

ऋषभ पंत के OUT होने पर बुरी तरह से आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, गुस्से में कह दी ये बात

ऑस्ट्रेलिया टीम का एशेज सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement