Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑक्शन की तारीख का ऐलान, इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

ऑक्शन की तारीख का ऐलान, इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

एसए20 का अगला सीजन 9 जनवरी से खेला जाएगा, इससे पहले इसी साल एक अक्टूबर को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 16, 2024 16:16 IST
SA20- India TV Hindi
Image Source : JSKSA20 X SA20 ऑक्शन की तारीख का ऐलान

SA20 Auction: आईपीएल 2025 का सीजन अभी दूर है। इसके लिए इस साल के दिसंबर में ऑक्शन होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच आईपीएल की ही तर्ज पर शुरू हुई एसए20 लीग के ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की ही टीमें हिस्सा लेती हैं और उनके नाम भी इंडियन प्रीमियर लीग से मिलते जुलते हैं। एसए20 का इस बार तीसरा सीजन खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। 

एक अक्टूबर को होगी एसए20 के लिए प्लेयर्स की नीलामी 

एसए20 का अगला सीजन 9 जनवरी से शुरू होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक अक्टूबर को होगी। एसए20 के ​कमिश्रन और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस बात का ऐलान किया है। पिछले दो सीजन में ही एसए20 लीग काफी मशहूर हो चुकी है और इसमें भी दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इससे पहले ही सभी टीमों ने अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बाकी जो स्पॉट खाली हैं, उन्हें भरने का काम टीमें ऑक्शन के दौरान करती हुई दिखाई देंगी। जहां तक अगले सीजन के खेले जाने की बात है तो ये 9 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेगा। अब तक दोनों बार की चैंपियन एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप रही है, जिसका मालिकाना हक आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास है। 

एसए20 से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी 

डरबन के सुपर जायंट्स: ब्रैंडन किंग, क्विंटन डी कॉक, नवीन उल हक, केन विलियमसन, क्रिस वोक्स, प्रेनेलन सुब्रायन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, नूर अहमद, हेनरिक क्लासेन, जॉन-जॉन स्मट्स, वियान मुल्डर, जूनियर डाला, ब्राइस पार्सन्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, जेसन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस।

जोबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, महेश थीक्षाना, डेवोन कॉनवे, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड विसे, लेउस डु प्लॉय, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनावोन फरेरा, इमरान ताहिर, सिबोनेलो मखान्या, तबरेज शम्सी।

एमआई केप टाउन: राशिद खान, बेन स्टोक्स, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बाउल्ट, अजमातुल्लाह उमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रासी वान डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन।

प्रिटोरिया कैपिटल्स: एनरिक नोर्खिया, जिमी नीशम, विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, विल स्मीड, मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोसौव, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरिन, डेरिन डुपाविलॉन, स्टीव स्टोक, तियान वान वुरेन।

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, मुजीब उर-रहमान, सैम हैन, जो रूट, दिनेश कार्तिक, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, मिशेल वान ब्यूरेन, कीथ डडगिन, नकाबा पीटर, एंडिले फेहलुकवायो, कोडी यूसुफ, जॉन टर्नर, दयान गैलीम, जैकब बेथेल।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडन मार्करम, जैक क्रॉली, रूलोफ वान डेर मेरवे, लियाम डॉसन, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसन, बेयर्स स्वानपेल, कालेब सेलेका, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवरटन, टॉम एबेल, साइमन हार्मर, एंडिले सिमलेन, डेविड बेडिंगम।

यह भी पढ़ें 

आईसीसी रैंकिंग पर उठे सवाल, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जमकर ​की खिंचाई

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर, ये खिलाड़ी केवल इतने ही रन दूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement