IPL 2025 को लेकर ऑक्शन की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन साउथ अफ्रीका की लोकप्रिय T20 लीग SA20 से जुड़ी बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। दरअसल, SA20 के ऑक्शन के लिए लगभग 200 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनमें से 115 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। SA20 सीजन 3 के ऑक्शन में 73 विदेशी खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
SA20 ऑक्शन के लिए करीब 600 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिसके बाद फाइनल ऑक्शन के लिए 200 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ, नसीम शाह, जोश लिटिल और जोश हल उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जोसेफ इस साल की शुरुआत में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने शानदार सात विकेट लेकर विंडीज को 27 साल में ऑस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत दिलाई थी। इसके बाद से उन्होंने टेस्ट और T20 दोनों में ही अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। विदेशी तेज गेंदबाजों के अलावा मार्टिन गुप्टिल, श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और कैस अहमद भी ऑक्शन में उतरेंगे।
अगले साल होगा टूर्नामेंट का आयोजन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेक बॉल, साकिब महमूद, ओली रॉबिन्सन और जोश हल भी ऑक्शन लिस्ट में हैं। साथ ही आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल भी हैं, जो पहले सीजन के दौरान प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद SA20 में वापसी की कोशिश करेंगे।
SA20 के नियम के मुताबिक, हर फ्रैंचाइजी को 19 खिलाड़ी अपनी टीम में रखने होंगे। इन 19 खिलाड़ियों में कम से कम 10 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होना अनिवॉर्य होगा। SA20 सीजन 3 का ऑक्शन 1 अक्टूबर को केप टाउन में होगा जिसमें 14 देशों के 200 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। वहीं, टूर्नामेंट का 9 जनवरी से आगाज होगा।
ऐसे देख पाएंगे ऑक्शन
SA20 ऑक्शन का सीधा प्रसारण 1 अक्टूबर को 16:15 बजे (साउथ अफ्रीका के समय के हिसाब से) सुपरस्पोर्ट (सब-सहारा अफ्रीका), वायाकॉम (भारत) और स्काई स्पोर्ट्स (यूके) पर किया जाएगा। ऑक्शन को SA20 YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की प्रैक्टिस में भी खुली पोल, बुमराह ने मारे ताने; ऐसे कैसे बनेंगे रन?
IND vs BAN: कपिल देव, कुंबले और भज्जी को एक साथ पछाड़ सकते हैं अश्विन, बस करना होगा ये काम