SA20: साउथ अफ्रीका की मशहूर T20 लीग SA20 का 9 जनवरी को धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ जिसमें डिफेंडिंग चैंपियंन सनराइजर्स ईस्टर्न केप(एसईसी) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली MI केप टाउन (एमआईसीटी) ने सनराइजर्स को 97 रनों से बुरी तरह हराया। MI की इस जीत में 28 साल के ऑलराउंडर डेलानो पोटगीटर की अहम भूमिका रही जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। पोटगीटर ने पहले 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर केप टाउन को 174/7 के स्कोर तक पहुंचाया और फिर गेंद से कहर बरपाते हुए सनराइजर्स की आधी टीम को अकेले निपटा दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोटगीटर ने अपने तीन ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने गेंद से SA20 का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। यही नहीं, SA20 में किसी भी मीडियम पेसर गेंदबाज का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
SA20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
- रोलोफ वैन डेर मेरवे: 4 ओवर में 6/20
- डेलानो पोटगीटर: 3 ओवर में 5/10
- नूर अहमद: 3.2 ओवर में 5/11
- जूनियर डाला: 4 ओवर में 5/26
- मार्को यानसन: 4 ओवर में 5/30
ट्रेंट बोल्ट, अजमतुल्लाह ओमरजई और जॉर्ज लिंडे के आउट होने के बाद सनराइजर्स पहले से ही मुश्किल में था और फिर पोटगीटर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। पोटगीटर 11वें ओवर में उस वक्त गेंदबाजी करने आए जब डिफेंडिंग चैंपियन 48 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो चुका था। इसके बाद ऑलराउंडर पोटगीटर ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर नंबर 6 बेयर्स स्वानेपेल को आउट करके अपना खाता खोला और तीसरी गेंद पर डेविड बेडिंघम को आउट किया। फिर ओवर की 5वीं गेंद पर पोटगीटर ने एडन मारक्रम के रुप में अपना तीसरा शिकार किया।
अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट चटकाने वाले पोटगीटर की 13वें ओवर में वापसी हुई और इस बार उन्होंने लियाम डॉसन को चलता किया। लियाम डॉसन सिर्फ 6 रन बना सके। इसके बाद पोटगीटर 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और रिचर्ड ग्लीसन को पवेलियन का रास्ता दिखाने के साथ ही अपनी टीम MI केपटाउन को 97 रनों से बड़ी जीत दिला दी।पोटगीटर ने अपनी झोली में 5 विकेट किए। इके साथ ही वह जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए। वह T20 लीग में पांच विकेट लेने वाले एमआई फ्रेंचाइजी के सातवें गेंदबाज हैं।
फ्रैंचाइजी लीग में पांच विकेट लेने वाले MI के गेंदबाज
- लसिथ मलिंगा: 2011 में IPL बनाम DD
- हरभजन सिंह: 2011 में IPL बनाम CSK
- मुनफ पटेल: 2011 में IPL बनाम KXIP
- लसिथ मलिंगा: 2012 में CLT20 बनाम CSK
- अल्जारी जोसेफ: 2019 में IPL बनाम SRH
- जसप्रीत बुमराह: 2022 में IPL बनाम KKR
- आकाश मधवाल: 2023 में IPL बनाम LSG
- जसप्रीत बुमराह: 2024 में IPL बनाम RCB
- डेलानो पोटगीटर: 2025 में SA20 बनाम SEC