SA20 MI Cape Town vs Paarl Royals : दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 का आगाज हो गया है। पहले मैच में काफी रोमांच देखने के लिए मिला और कई नए रिकॉर्ड बने। एसए20 में भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने ही टीमें खरीदी हैं, इसलिए उनके नाम भी आईपीएल से ही मिलते जुलते हैं। इस बीच आईपीएल टीमों की नजर इसलिए भी इस पर टिकी हुई है, क्योंकि उनकी टीमें खेल रही हैं, साथ ही आईपीएल में जो खिलाड़ी उनकी टीमों से खेलेंगे उन पर भी नजर है कि वे कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आई है, बल्कि कहा जाना चाहिए कि डबल खुशी आई है। मुंबई इंडियंस ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा है, उनमें से दो खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे टीम मालिकों की बांछें खिली हुई हैं।
जोफ्रा आर्चर की कमाल की गेंदबाजी, डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्लेबाजी में किया धमाका
एसए20 में मंगलवार को पहला मैच खेला गया है, इसमें एमआई केपटाउन और पॉर्ल रॉयल्स आमने सामने थीं। एमआई केपटाउन मुंबई इंडियंस की टीम है और पॉल रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स की टीम है। चलिए अब आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम आखिर खुश क्यों होगी और उसके बाद ये भी बताएंगे कि इस मैच में क्या कुछ हुआ और फिर रिजल्ट क्या रहा। दरअसल मुंबई इंडियंस ने साल 2022 के आईपीएल से पहले इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था, जबकि उस वक्त पता था कि साल 2022 का आईपीएल जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद भी उन पर दांव लगाया था। जोफ्रा आर्चर पिछले काफी समय से अपनी टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि वे चोटिल थे, लेकिन अब जोफ्रा आर्चर ने वापसी कर ली है। अपने वापसी के पहले ही मैच के पहले ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और पहला विकेट भी अपने नाम कर लिया। जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मुंबई इंडियसं ने दक्षिण अफ्रीका के ही डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपने पाले में किया था। डेवाल्ड ब्रेविस ने एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए 41 गेंद पर 70 रन ठोक दिए। इस दौरान ब्रेविस ने पांच चौके और चार चौके लगाए। इसी साल अप्रैल में होने वाले आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से खेलते हुए नजर आएंगे।
एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराया
अब बात करते हैं कि मैच में क्या हुआ। पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, इसमें जॉस बटलर का ताबड़तोड़ अर्धशतक भी शामिल रहा। बटलर ने 42 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान डेविड मिलर ने 31 गेंद पर 42 रन ठोक दिए। लेकिन एमआई केपटाउन के लिए ये स्कोर छोटा साबित हुआ। टीम ने 15.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। आज दूसरा मैच खेला जाएगा। बुधवार को डरबन सुपरजाएंट्स और जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे से शुरू होगा। इसमें भी आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे, ये मैच भी काफी रोचक होने वाला है।