Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA20 2025 सीजन के मैच भारत में कैसे देख सकेंगे Live, जानें सभी 6 टीमों का स्क्वाड और किसके बीच होगा पहला मैच

SA20 2025 सीजन के मैच भारत में कैसे देख सकेंगे Live, जानें सभी 6 टीमों का स्क्वाड और किसके बीच होगा पहला मैच

SA20 2025 सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। वहीं इसका फाइन मुकाबला 8 फरवरी को होगा। आज हम अपनी रिपोर्ट जानेंगे कि आप भारत में रहकर किस तरह से SA20 के मैचों का लाइव देख सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 08, 2025 6:09 IST, Updated : Jan 08, 2025 6:17 IST
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडन माक्ररम SA20 की ट्रॉफी के साथ
Image Source : TWITTER सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडन माक्ररम SA20 की ट्रॉफी के साथ

SA20 2025 Season: क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा SA20 लीग का आयोजन किया जाता है। इस लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से इसके दो सीजन हो चुके हैं और दोनों ही बार एडन माक्ररम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने खिताब जीता है। अब SA20 2025 के सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। जिसमें एक बार फिर फैंस को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। SA20 2025 सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों में कई ऐसे प्लेयर मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। 

8 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला

SA20 2025 सीजन में कुल 34 मुकाबले होंगे, जहां लीग स्टेज का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच 9 जनवरी को होगा। लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 फरवरी को होगा। फाइनल का महामुकाबला 8 फरवरी को जोहान्सिबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम की निगाहें फिर एक बार खिताब जीतने पर होंगी। 

SA20 2025 सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमें और उनके कप्तान

टीम कप्तान
डरबन सुपर जायंट्स केशव महाराज
जोबर्ग सुपरकिंग्स फॉफ डु प्लेसिस
एमआई केपटाउन राशिद खान
पार्ल रॉयल्स डेविड मिलर
प्रिटोरिया कैपिटल्स राइली रूसो
सनराइजर्स ईस्टर्न केप एडन माक्ररम

भारत में कैसे देख सकते हैं SA20 के मुकाबले 

क्रिकेट फैंस SA20 2025 सीजन के मुकाबले भारत में लाइव स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस को अपने मोबाइल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। जहां फैंस एसए20 के मुकाबलों का आन्नद ले सकते हैं। 

SA20 2025 सीजन के लिए सभी टीमों का स्क्वाड: 

डरबन सुपर जायंट्स

ब्रैंडन किंग (वेस्टइंडीज), क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक (अफगानिस्तान), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), प्रेनेलन सुब्रायन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, नूर अहमद (अफगानिस्तान), हेनरिक क्लासेन , जॉन-जॉन स्मट्स, वियान मुल्डर, जूनियर डाला, ब्राइस पार्सन्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, जेसन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज), सीजे किंग (रूकी)।

जोबर्ग सुपर किंग्स

फॉफ डू प्लेसिस, मोईन अली (इंग्लैंड), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), महेश तीक्ष्णा (श्रीलंका), डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड), गेराल्ड कोएत्जी, डेविड विसे (नामीबिया), लेउस डू प्लॉय (इंग्लैंड), लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, इमरान ताहिर, सिबोनेलो मखान्या, तबरेज शम्सी, विहान लुब्बे, इवान जोन्स, डौग ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड), जेपी किंग (रूकी)।

एमआई केप टाउन

राशिद खान (अफगानिस्तान), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा (श्रीलंका), कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रासी वेन डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन (इंग्लैंड), कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीजा हेंड्रिक्स, डेन पीड्ट, ट्रिस्टन लुस (रूकी)।

प्रिटोरिया कैपिटल्स

एनरिक नॉर्टजे, जिमी नीशम (न्यूजीलैंड), विल जैक्स (इंग्लैंड), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), विल स्मीड (इंग्लैंड), मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोसौव, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, सेनुरान मुथुसामी, काइल वेरिन, डेरिन डुपाविलॉन, स्टीव स्टोक, तियान वैन वुरेन, मार्क्स एकरमैन, एविन लुईस (वेस्टइंडीज), काइल सिमंड्स, कीगन लायन-कैशेट (रूकी)।

पार्ल रॉयल्स

डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), सैम हैन (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), दिनेश कार्तिक (भारत), क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, मिशेल वान ब्यूरेन, कीथ डडगिन, नकाबा पीटर, एंडिले फेहलुकवायो, कोडी यूसुफ, जॉन टर्नर (इंग्लैंड), दयान गैलीम, जैकब बेथेल (इंग्लैंड), रुबिन हरमन, दीवान मरैस (रूकी)।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

एडेन मार्कराम, जैक क्रॉली (इंग्लैंड), रूलोफ वैन डेर मेरवे (नीदरलैंड्स), लियाम डॉसन (इंग्लैंड), ओटनील बार्टमैन, मार्को जेनसन, बेयर्स स्वानपेल, कालेब सेलेका, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवरटन (इंग्लैंड), टॉम एबेल (इंग्लैंड), साइमन हार्मर, एंडिले सिमलेन, डेविड बेडिंघम, ओकुहले सेले, रिचर्ड ग्लीसन (इंग्लैंड), डेनियल स्मिथ (रूकी)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement