Highlights
- दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मैच बारिश की भेंट चढ़ा
- दोनों टीमों के बीच बंटे एक-एक अंक
- सुपर 12 के ग्रुप बी में है साउथ अफ्रीकी की टीम
SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही है। खिताब की दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीकी टीम का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 1-1 अंक बांटने पड़े। भारत और पाकिस्तान के साथ सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी में शामिल टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही थी। क्विंटन डिकॉक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से उसने 7 ओवर में 64 रन के निर्धारित लक्ष्य के जवाब में 3 ओवर में 51 रन बना लिए थे। लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और आईसीसी के नियम के मुताबिक 5 ओवर का खेल नहीं हो पाने की वजह से मैच बिना परिणाम के समाप्त करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका को इस एक अंक के नुकसान की वजह से आगे चलकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी होना पड़ सकता है। हालांकि अभी इसपर अधिक बात करना जल्दबाजी होगी। लेकिन इस बीच हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जिसने दक्षिण अफ्रीका को खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाया है।
डिकॉक ने चतारा के ओवर में बनाए 23 रन
दरअसल जिम्बाब्वे के लक्ष्य का पीछा करने उतरे क्विंटन डिकॉक ने तेंदाई चतारा के पहले ओवर में 23 रन जड़ दिए। इसके साथ ही डिकॉक ने टी20 वर्ल्ड कप मैच की किसी पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के जेसन रॉय का रिकॉर्ड तोड़ा। डिकॉक की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी बड़ा फायदा हुआ और उनके नाम से जुड़ा एक काला दाग भी मिट गया।
टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी का सबसे महंगा पहला ओवर
- तेंदई चतारा: 23 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022
- कगिसो रबाड़ा: 21 बनाम इंग्लैंड, 2016
- कैलम मैक्लॉड: 19 बनाम न्यूजीलैंड, 2009
- शोहेल तनवीर: 18 बनाम श्रीलंका 2009
रबाडा ने लुटाए थे 21 रन
चतारा से पहले किसी पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम ही दर्ज था। रबाडा ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओवर में 21 रन लुटाए थे। उनके ओवर में जेसन रॉय ने चार चौके लगाए थे जबकि पांच रन वाइड-बाउंड्री से आए थे। इस मैच में रबाडा ने चार ओवर में कुल 50 रन खर्च दिए थे।