Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन बड़ा करिश्मा देखने को मिला। श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 42 रनों पर ढेर हो गई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 29, 2024 7:25 IST, Updated : Nov 29, 2024 7:25 IST
SA vs SL- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 27 दिसंबर से पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ था जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 191 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम महज 13.5 ओवरों में 42 रनों पर ढेर हो गई। 2 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी डबल डिजिट के स्कोर पर नहीं पहुंच सका जबकि 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। यही नहीं, लंका के नाम पिछले 100 सालों में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 

दरअसल, श्रीलंका के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 100 सालों में अब तक का सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले साल 1924 में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में सिर्फ 30 रन के स्कोर पर सिमट गई थी जिसमें उन्होंने 75 गेंदों का सामना किया था। अब श्रीलंका ने ये रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास

श्रीलंका को 42 रन पर ढेर करने में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को यानसन का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने अकेले ही 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सिर्फ 6.5 ओवर्स में 13 रन देते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले और टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पुराने महान कीर्तिमान की बराबरी कर ली। यानसन ने महज 41 गेंदों में श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही वह टेस्ट मैच की एक पारी में संयुक्त रूप से सबसे कम गेंदों में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ह्यूग ट्रंबल की बराबरी की। ह्यूग ट्रंबल ने साल 1904 में 41 गेंदों पर इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को टेस्ट की एक पारी में पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

टेस्ट मैच की पारी में सबसे कम गेंदों में 7+ विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • 41 - ह्यूग ट्रंबल (AUS) बनाम इंग्लैंड, 1904
  • 41 - मार्को जेनसन (SA) बनाम श्रीलंका, 2024
  • 46 - मोंटी नोबल (AUS) बनाम इंग्लैंड, 1902

गौरतलब है कि मार्को यानसन IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। यानसन को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में यानसन की परफॉर्मेंस देख पंजाब किंग्स की टीम खुशी से फूली नहीं समा रही होगी 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement