Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH का धाकड़ बल्लेबाज बना कप्तान

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH का धाकड़ बल्लेबाज बना कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है। इस दौरे का 3 मैचों की T20I सीरीज से आगाज होगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने ऐलान कर दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 04, 2024 15:43 IST, Updated : Dec 04, 2024 15:43 IST
SA vs PAK
Image Source : AP हेनरिक क्लासेन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है और T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 5 नवंबर को खेलेगी। इस सीरीज के पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका रवाना होगा। पाकिस्तान टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का 10 दिसंबर से T20I सीरीज से आगाज होगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर अंत में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा।

धाकड़ बल्लेबाज को मिली कप्तानी

3 मैचों की T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। एडन मारक्रम की गैरमौजूदगी में धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को टीम का कप्तान बनाया गया है। क्लासेन को हाल ही में SRH ने 3 करोड़ की बड़ी कीमत पर रिटेन किया था। मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स T20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वे अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।

लंबे समय बाद टीम में वापसी

तेज गेंदबाज अनरिख नॉर्खिये और स्पिनर तबरेज शम्सी जून में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार T20I टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी टीम में शामिल किया गया है, जो आयरलैंड के खिलाफ जुलाई 2021 में आखिरी बार खेलने के बाद T20I टीम में लौटे हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी, जिसने 14 T20 मैच खेले हैं, ने इस सीजन सीएसए T20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 178.12 की स्ट्राइक-रेट से 171 रन बनाए और 18.33 की औसत से 9 विकेट झटके। 

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, अनरिख नॉर्खिये, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन और रासी वैन डेर डुसेन। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement