Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी, बिना कोई शतक मारे साल 2021 का किया अंत

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी, बिना कोई शतक मारे साल 2021 का किया अंत

कोहली ने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया। उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 29, 2021 20:22 IST
SA vs Ind Virat Kohli's drought continues, ends 2021 without century- India TV Hindi
Image Source : AP SA vs Ind Virat Kohli's drought continues, ends 2021 without century

Highlights

  • विराट कोहली दूसरी पारी में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • इस साल भी वह शतक से वंचित रहे
  • विराट कोहली ने आखिरी शतक 2019 में लगाया था

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इस साल शतक लगाने का आखिरी मौका था। पहली पारी में 35 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में कोहली महज 18 रनों पर डेब्यूटन मार्को जेन्सेन को अपना विकेट दे बैठे। इसी के साथ इस साल भी फैन्स को विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं देखने को मिला। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में निकला था। इसका बाद दो साल हो गए हैं फैन्स शतक के लिए तरस गए हैं।

कुलदीप यादव बने इस घरेलू टीम के कप्तान

कोहली ने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया। उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं।

भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को एक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

टी20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए ICC ने नॉमिनेट किए 4 खिलाड़ी, नहीं है किसी भारतीय का नाम

स्टार बल्लेबाज ने लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, क्योंकि 2020 में कोविड-19 के कारण ज्यादा मैच न होने से भी वह यह कारनामा करने से चूक गए थे।

विशेष रूप से 2021 कोहली के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है, क्योंकि उन्होंने भारत की टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement