SA vs BAN Dream 11 Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वें मैच में सोमवार 10 जून को साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैचों में जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेंगी और अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका का पिछला मैच इसी वेन्यू पर खेला गया था। जोकि काफी रोमांचक मैच था। जहां उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच को चार विकेट से जीता था। वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपना पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट से जीता था। वह मैच भी काफी रोमांचक था।
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप डी का हिस्सा हैं। जहां साउथ अफ्रीका की टीम दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर है, जबकि बांग्लादेश दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यह ग्रुप डी का पांचवां मैच होगा। इस मैच के बाद ग्रुप डी की अंक तालिका पर असर पड़ने की उम्मीद है। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है। दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में आठ बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने सभी में जीत हासिल की है। हालांकि न्यूयॉर्क की पिच को देखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी। दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच की ड्रीम 11 टीम
- विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), लिटन दास
- बल्लेबाज : डेविड मिलर
- ऑलराउंडर : मार्को जेनसन, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, रिशाद हुसैन (उप-कप्तान)
- गेंदबाज : मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन
ड्रीम 11 टिप्स: इस टीम में आप ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल करने की कोशिश करें। दरअसल ऑलराउंडर खिलाड़ी फैंटसी टीम में ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इस टीम में आप डेविड मिलर को कप्तान बना सकते हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार पारी खेली थी। जहां उन्होंने 59 रन बनाए थे और अपनी टीम को मैच जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
साउथ अफ्रीका टीम : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, रयान रिकेल्टन, ब्योर्न फोर्टुइन, तबरेज शम्सी
बांग्लादेश टीम : तनजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, जैकर अली
यह भी पढ़ें
न्यूयॉर्क की पिच पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम का इम्तिहान, जानें क्या गेंदबाज फिर होंगे हिट?