Highlights
- दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया
- साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे पहले तेज गेंदबाज रबाडा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया
- मैच में रबाडा ने 10 ओवर में 39 रन खर्च कर 5 विकेट लिए
कगिसो रबाडा की दमदार गेंदबाजी की मदद से तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 194 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के इस स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 37.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिया।
साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे पहले तेज गेंदबाज रबाडा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच में रबाडा ने 10 ओवर में 39 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी और वैन डेर डूसन ने एक-एक विकेट हासिल की।
यह भी पढ़ें- एफआईएच प्रो लीग हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया
इसके बाद बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा काइल वेरेने 58 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने 37 और जानेमन मलान ने 26 रनों का योगदान दिया।
वहीं बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में मेहदी हसन, शाकिब अल हसन और अफिफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- IPL 2022: बोल्ट से तेज गेंदबाजी के गुर सीखने को बेताब नवदीप सैनी
गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा। टीम के लिए अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल रहे। इसके अलावा मेहदी हसन ने 38 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए जबकि लिटन दास ने 15 और मुश्फीकुर रहीम ने 11 रनों का योगदान दिया।
आपको बता दें कि सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने पहले मुकाबले में 38 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए अब सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 23 मार्च का खेला जाएगा।