Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs BAN, 1st Test Day-2: सिमोन हार्मर ने बांग्लादेश पर बरपाया कहर, मजबूत स्थिति में मेजबान दक्षिण अफ्रीका

SA vs BAN, 1st Test Day-2: सिमोन हार्मर ने बांग्लादेश पर बरपाया कहर, मजबूत स्थिति में मेजबान दक्षिण अफ्रीका

हार्मर ने अंतिम टेस्ट 2015 में खेला था, उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने शादमान इस्लाम (09), नजमुल हुसैन शांतो (38), कप्तान मोमिनुल हक (शून्य) और मुश्फिकर रहीम (07) के विकेट झटके।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 02, 2022 11:17 IST
SA vs BAN, 1st Test Day-2, Simon Harmer, Bangladesh, South Africa, Sports, cricket
Image Source : GETTY SA vs BAN, 1st Test Day-2

Highlights

  • सिमोन हार्मर 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार विकेट चटकाये
  • हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था

बांग्लादेश ने शुक्रवार को शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 98 रन बनाये जिसमें ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी में सभी चारों विकेट अपने नाम किये। हार्मर ने अंतिम टेस्ट 2015 में खेला था, उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने शादमान इस्लाम (09), नजमुल हुसैन शांतो (38), कप्तान मोमिनुल हक (शून्य) और मुश्फिकर रहीम (07) के विकेट झटके। 

इससे पहले 33 वर्षीय हार्मर ने नाबाद 38 रन की पारी खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी बनाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा के 93 रन के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बाद पहली पारी में 367 रन बनाये। बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन स्टंप तक 269 रन से पिछड़ रही थी। सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय 44 रन बनाकर डटे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर नाइट वाचमैन तास्किन अहमद मौजूद थे जिन्होंने खाता नहीं खोला था। 

यह भी पढ़ें- On This Day: खत्म हुआ था 28 साल का सूखा, धोनी की कप्तानी में भारत ने उठाया था विश्व कप का खिताब

टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने एक विकेट शदमान इस्लाम के रूप में गंवाया था जिनके आउट होते ही दूसरा सत्र खत्म कर दिया गया। अंतिम सत्र में टीम ने तीन विकेट खोये। वहीं बावुमा ने पहले दिन ही अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था। वह इस बार भी सात रन से शतक से चूक गये और स्पिनर मेहदी हसन मिराज (94 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके नाम सिर्फ एक ही टेस्ट शतक है जो उन्होंने 2016 में बनाया था। 

बावुमा की पारी से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में चार विकेट गंवा दिये। बावुमा ने पहले दिन काइल वेरेयने (28) के साथ और फिर दूसरे दिन केशव महाराज (19) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायीं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : उमेश यादव ने आईपीएल में किया नया कमाल, इस लिस्ट में हुए शामिल

तेज गेंदबाज खालिद अहमद (92 रन देकर चार विकेट) ने लगातार गेंदों पर वेरेयने और वियान मुल्डर को आउट किया। बावुमा और महाराज भी दो गेंद के अंतराल पर आउट हुए। लेकिन हार्मर ने नाबाद 38 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे दक्षिण अफ्रीका के लिये अंतिम दो विकेटों ने 69 रन जोड़े। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement