SA vs PAK Cape Town Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूलैंड्स के केपटाउन मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें अब तक मेजबान अफ्रीकी टीम का दबदबा देखने को मिला है जिसमें वह अपनी पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर बना चुकी है। इसमें साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे रेयान रिकेलटन के बल्ले से बेहतरीन दोहरा शतक देखने को मिला है। रेयान ने अपनी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक नया इतिहास रचने का भी काम किया है, जिसमें वह WTC में अफ्रीका के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए इस मामले में बने चौथे खिलाड़ी
रेयान रिकेलटन को टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग में पहली बार खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया। रेयान पहली बार टेस्ट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हुए दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। रेयान से पहले ये कारनामा साल 1987 में श्रीलंका के लिए ब्रेंडन कुरुप्पू, अफ्रीका के लिए ग्रीम स्थिम और उसके बाद डीवोन कॉन्वे का नाम इस लिस्ट में शामिल है। वहीं साल 2016 के बाद से साउथ अफ्रीका में पहली बार कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुआ है। इससे पहले साल 2016 में बेन स्टोक्स और हासिम अमला दोनों ने दोहरा शतक लगाया था और उस मैच में भी तेंबा बावूमा जिनका इस मुकाबले में शतक देखने को मिला है वह उसमें भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- रेयान रिकेलटन (साउथ अफ्रीका) - बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2025)
- ब्रेंडन कुरुप्पू (श्रीलंका) - बनाम न्यूजीलैंड (कोलम्बो, साल 1987)
- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - बनाम बांग्लादेश (लंदन, साल 2002)
- डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) - बनाम इंग्लैंड (लंदन, साल 2021)
टेस्ट में अफ्रीका के लिए लगाया चौथा सबसे तेज दोहरा शतक
पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में रेयान रिकेलटन ने सिर्फ 266 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया जो इस फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम के लिए चौथा दोहरा शतक है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हर्षल गिब्स का नाम है जिन्होंने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ ही केपटाउन टेस्ट मैच में सिर्फ 211 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था।
अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- हर्षल गिब्स - 211 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2003)
- ग्रीम स्मिथ - 238 गेंदें बनाम बांग्लादेश (चिटगोंग, साल 2008)
- गैरी कर्स्टन - 251 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, साल 2001)
- रेयान रिकेलटन - 266 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2025)
- जैक कैलिस - 267 गेंदें बनाम भारत (सेंचुरियन, साल 2010)
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, क्या आखिरी पारी में कर पाएंगे गेंदबाजी?
टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी