नीदरलैंड के कोच रेयान कैंपबेल की दिल का दौरा पड़ने के करीब एक सप्ताह बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका ब्रिटेन के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, कैंपबेल के परिवार ने शुक्रवार को बयान जारी कर उनकी स्थिति के बारे में अवगत कराया। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था।
परिवार ने बयान में कहा, ‘‘रेयान को पिछले सप्ताह के आखिर में दिल का दौरा पड़ा। उनका ब्रिटेन के रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक उनकी स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं।’’
यह भी पढ़ें- DC vs RR, Head to Head: आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान के बीच रहा है कांटे की टक्कर, मैच पहले देखें यह रिकॉर्ड
बयान के अनुसार, ‘‘वह अधिकतर समय बेहोश रहते हैं और इस सप्ताह के आखिर तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है। हम अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’
शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 50 वर्षीय कैंपबेल को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ रह रहे कैंपबेल को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई थी। कैंपबेल नीदरलैंड की टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद यूरोप लौट गये थे। उन्हें जनवरी 2017 में नीदरलैंड का कोच नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें- DC vs RR, Dream 11: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबले में इन खिलाड़ियों 11 पर रहेगी नजर जो मचाएंगे धमाल
एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग दोनों का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया था। वह 44 साल 30 दिन में इस प्रारूप में पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।