भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए युवा टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर भेजा गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यह सीरीज खेलने जा रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज हराई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अब सूर्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सबसे बड़े बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका सीरीज में ड्रॉप कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को करेंगे ड्रॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जिसके कारण प्लेइंग 11 को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए हैं। उन्हीं सवालों में से एक यह है कि टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन का खिलाड़ी ओपन करेगा। टक्कर रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में है। इन तीनों बल्लेबाजों में से दो को ही मौका मिल सकता है। ऐसे में सूर्या के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल के टीम इंडिया में वापसी के बाद ये तो साफ है कि वह इस सीरीज में ओपन करते नजर आएंगे, लेकिन अब सवाल है कि रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में से कौन शुभमन गिल का साथी बनेगा। दरअसल यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम में दाएं-बाएं का कॉम्बिनेशन बनाने के लिए रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के हीरो थे गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच पारियों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे। जिसमें एक शतर भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने 5 पारियों में 27.60 की औसत से सिर्फ 138 रन बनाए थे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्या किसे मौका देंगे।