Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अचानक मैदान पर आकर वापस क्यों लौटा भारतीय खिलाड़ी, कहीं टेंशन की बात तो नहीं!

अचानक मैदान पर आकर वापस क्यों लौटा भारतीय खिलाड़ी, कहीं टेंशन की बात तो नहीं!

दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो गया है। इस बीच इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड मैदान पर आए और दो ही गेंद के बाद वापस चले गए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: September 12, 2024 12:32 IST
ruturaj gaikwad- India TV Hindi
Image Source : PTI मैदान पर आकर अचानक वापस क्यों लौटा भारतीय खिलाड़ी

Ruturaj Gaikwad Duleep Trophy: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, इस बीच दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। जो खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं, वो दलीप ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं। आज जब टीम सी और बी के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो टीम सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के लिए आए और अचानक वापस चले गए। इसने टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि रुतुराज गायकवाड अभी टेस्ट सीरीज की टीम का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन जब टी20 सीरीज होगी, उसमें उनकी एंट्री हो सकती है। लेकिन अचानक उनके वापस जाने से चिंता बढ़ गई है। 

पहली बॉल पर चौका, दूसरी के बाद हो गए रिटायर 

दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच की दूसरी गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद गायकवाड़ ने इंडिया बी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गायकवाड को मैदान से बाहर क्यों जाना पड़ा। इसके बाद रजत पाटीदार ने गायकवाड़ की जगह ली। जो पहले ही ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। 

दलीप ट्रॉफी में की है बेतहरीन बल्लेबाजी 

इससे पहले पिछले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड की टीम ने इंडिया डी पर रोमांचक जीत हासिल की थी। एक करीबी मुकाबले में 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने इंडिया सी के लिए 48 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली। गायकवाड़ ने हाल के महीनों में रेड-बॉल में प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा है। पिछले दिसंबर में गायकवाड को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिंगर इंजरी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक गायकवाड की वापसी भारत की टेस्ट टीम में नहीं हो सकी है। 

टीम ए और डी के बीच भी मुकाबला जारी 

इस बीच, मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली भारत ए का सामना श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी से दलीप ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में जारी है, जो अनंतपुर क्रिकेट ग्राउंड के मुख्य मैदान पर चल रहा है। इंडिया डी ने टॉस जीतकर इंडिया ए के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए करते हुए नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें 

टेस्ट क्रिकेट में जब लगातार पांच दिन नहीं हुआ एक भी बॉल का खेल, रद कर दिया गया मुकाबला

IND vs BAN: भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement