IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल नहीं रहे थे। वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। टीम के सभी युवा खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। जिसके बाद एक बार फिर टीम मैनेजमेंट पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे।
पूरे दौरे पर बाहर रहा ये खिलाड़ी
इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड़ की। गायकवाड़ इस पूरे दौरे पर बेंच पर ही बैठे रहे। पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज और अब तीन में सो दो वनडे मुकाबले। गायकवाड़ अभी तक इस सीरीज में अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं। वहीं तीसरे मुकाबले में उम्मीद की जा रही है कि विराट और रोहित टीम में वापसी करेंगे। ऐसे में गायकवाड़ को तीसरे वनडे में मौका मिलने का चांस काफी कम है।
आईपीएल में किया था अच्छा प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में भी गायकवाड़ का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस बल्लेबाज ने सीजन 16 में 590 रन ठोके थे। जिसके बाद एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1 वनडे और 9 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने वनडे में 19 रन और टी20 में 135 रन बनाए हैं।
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले खेलते उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने 90 रनों की शुरुआत दी थी। इसके बाद पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गई, यानी 91 रन में ही 10 विकेट गिर गए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई।