Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs RCB: जयपुर में कौन मारेगा बाजी, जानें कैसी होगी यहां की पिच

RR vs RCB: जयपुर में कौन मारेगा बाजी, जानें कैसी होगी यहां की पिच

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 14, 2023 14:05 IST
Rajasthan Royals, Sawai Maan Singh Stadium- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) के 60वें मैच में रविवार, 14 मई की दोपहर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आरआर और आरसीबी दोनों ही इस सीजन में अंक तालिका में टॉप 4 से बाहर हैं, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए यह मैच अहम है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल नौ विकेट की जीत हासिल की थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 200 रन का टारगेट देने के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था।

एक सी स्थिति में दोनों टीमें

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले पांच मैचों में से सिर्फ दो जीत दर्ज की हैं। वे इस समय 12 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और आरसीबी के खिलाफ एक जीत उन्हें तालिका में तीसरे स्थान पर ले जाएगी। हालांकि, उन्होंने इस सीजन में घर में चार मैचों में से सिर्फ दो जीत दर्ज की हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाने के बावजूद इस वेन्यू पर एक गेम बार चुके हैं।

दूसरी ओर, फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी एमआई के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। आरसीबी ने अपने आखिरी दो महत्वपूर्ण गेम गंवाए हैं, लेकिन अभी भी आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस में उनकी टीम बनी हुई है। उन्होंने राजस्थान से कम मैच खेला है, लेकिन उनकी खराब नेट रन रेट के कारण वह सातवें स्थान पर हैं। आइए दोनों टीमों के बीच होनों वाले इस मुकाबले से पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच पर एक नजर डाले।

पिच रिपोर्ट: आरआर बनाम आरसीबी

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी कि टी20 में बल्लेबाजी के अनुकूल है। यहां 50 आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 159 है। इस सीजन में, पिच ने मिश्रित रिजल्ट दिए हैं लेकिन बल्लेबाजों के यहां दूसरे खेल पर हावी होने की संभावना है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 50 आईपीएल मैचों में सिर्फ 17 जीत दर्ज की हैं, लेकिन इस सीजन में चार मैचों में दो जीत दर्ज की हैं। टीमों ने इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 154, 202, 118 और 214 रन बनाए हैं, इसलिए आगामी गेम में स्कोर को लेकर कुछ कह पाना काफी मुश्किल होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement