Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs RCB: आरसीबी ने 112 रनों से जीता मुकाबला, राजस्थान के लिए बेहद मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह

RR vs RCB: आरसीबी ने 112 रनों से जीता मुकाबला, राजस्थान के लिए बेहद मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह

RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 14, 2023 14:58 IST, Updated : May 14, 2023 18:51 IST
IPL 2023
Image Source : PTI IPL 2023

RR vs RCB: आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के ऊपर 112 रनों की विशाल जीत दर्ज की है। ये मैच प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था। आज का मुकाबला जीतकर आरसीबी ने जहां अपनी दावेदारी को बरकरार रखा है। वहीं राजस्थान के लिए इस शर्मनाक हार के बाद प्लेऑफ में जाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।

RR vs RCB मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

राजस्थान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल

172 रन के टोटल का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत पहले ओवर से ही खराब रही। राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बिना खाता खोले पहले दो ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां से राजस्थान के विकटों का सिलसिला थमा नहीं। देवदत्त पडिक्कल (4), जो रूट (10), ध्रुव जुरेल (1), रविचंद्रन अश्विन (0) और एडम जैम्पा (2) पूरी तरह फ्लॉप रहे। आरसीबी की ओर से वेन पर्नेल ने 3 विकेट लिए।

आरसीबी पहुंची 170 पार

आरसीबी की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए विराट कोहली (18) एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला। फाफ ने इस मैच में 43 गेंद खेलकर 55 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल के बल्ले से 33 गेंदों पर 54 रन आए। आखिर में अनुज रावत ने तेज तर्रार 29 रन मारकर आरसीबी को 170 के पार कराया। राजस्थान की ओर से केएम आसिफ और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की Playing 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वायन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement