Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs MI: जयपुर में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे तीखा वार? यहां पढ़ें सवाई मानसिंह की पिच रिपोर्ट

RR vs MI: जयपुर में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे तीखा वार? यहां पढ़ें सवाई मानसिंह की पिच रिपोर्ट

RR vs MI Match: आईपीएल 2024 का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Written By: Mohid Khan
Published on: April 21, 2024 19:45 IST
RR vs MI- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जयपुर में लगेगा रनों का अंबार या बॉलर करेंगे तीखा वार?

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने सीजन की खराब शुरुआत के बाद पिछले 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। 

जयपुर की पिच पर किसकी होगी जीत? 

राजस्थान रॉयल्स का ये आखिरी होम मैच होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से इस सीजन में बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है। हालांकि इस सीजन में कोई भी टीम यहां 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है, लेकिन सबसे छोटा स्कोर 173 रहा है।  ऐसे में पिच एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है। दूसरी ओर इस पिच पर उन गेंदबाजों को सफलता मिलती है जो गेंदबाजी में मिश्रण करना जानते हैं, पारी के आखिरी ओवर में धीमी गति की गेंदें काफी कारगर साबित होती है।

मुंबई इंडियंस की नजर बदला लेने पर 

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मैच होगा। इससे पहले खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था। उस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस टारगेट को 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। 

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड-

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान और केशव महाराज।

ये भी पढ़ें

RCB vs KKR: विराट कोहली ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आउट होने के बाद विराट कोहली को नहीं रहा गुस्से पर काबू, अंपायर को सुनाया फिर डस्टबिन के साथ...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement