IPL 2023: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। लखनऊ की टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान अपनी प्लेइंग 11 के बारे में जब बताया तो हर कोई हैरान रह गया। केएल राहुल ने इस मैच में अपनी टीम के एक स्टार खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया है। इस खिलाड़ी ने लखनऊ के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। मार्क वुड ने इस सीजन गेंद से सभी को इंप्रेस किया है, लेकिन फिर भी केएल राहुल ने उन्हें टीम के ड्रॉप कर दिया।
IPL में अब तक कैसा है प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अब तक मार्क वुड के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 11.8 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। मार्क वुड तो पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन फिर भी केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट ने उनके प्रदर्शन को साइड करते हुए उन्हें टीम के प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। मार्क वुड की जगह नवीन उल हक को टीम में मौका दिया गया है। नवीन उल हक का यह आईपीएल डेब्यू मैच होने जा रहा है। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 27 टी20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में लखनऊ का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में लखनऊ के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो टीम शानदार लय में नजर आ रही है। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल कर ली है। लखनऊ की टीम इस मैच में अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच का लाइव एक्शन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह।