Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR vs LSG: चार साल बाद जयपुर में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कैसे हैं यहां के आंकड़े

RR vs LSG: चार साल बाद जयपुर में खेलेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें कैसे हैं यहां के आंकड़े

RR vs LSG: आईपीएल में राजस्थान रॉसल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: April 19, 2023 14:12 IST
Rajasthan Royals- India TV Hindi
Image Source : IPL/BCCI राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग चार साल के अंतराल के बाद जयपुर में वापसी करेगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। इस साल राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स अभी पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में जयपुर में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबले की उम्मीद है। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले एक बार सवाई मान सिंह स्टेडियम के आंकड़ों पर नजर डालें।

जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम आईपीएल के पहले सीजन से राजस्थान का होम ग्राउंड रहा है। इस मैदान पर खेले गए 52 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 37 मैच जीते हैं, वहीं  मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम पहली बार इस मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी।

आईपीएल में सवाई मान सिंह स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कई स्टार खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है। वे अजिंक्य रहाणे (1,100), शेन वॉटसन (875), राहुल द्रविड़ (735), जोस बटलर (434) और संजू सैमसन (398) हैं। रहाणे, बटलर और सैमसन के अलावा, किसी अन्य एक्टिव आईपीएल 2023 क्रिकेटर ने यहां 200 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।

इसी तरह, इस वेन्यू पर खेले गए आईपीएल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व रॉयल्स क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी (36), शेन वार्न (20), वाटसन (19), केवोन कूपर (17) और श्रेयस गोपाल (15) भी रहे हैं। आईपीएल 2023 के सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो जोफ्रा आर्चर (12), जयदेव उनादकट (10) और कृष्णप्पा गौतम (8) ने इस स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन किया है।

  • कुल खेले गए मैच: 52
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 15
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 32
  • टाई: 0
  • मैच रद्द: 5
  • पहली पारी में औसत स्कोर: 158
  • उच्चतम स्कोर: राजस्थान रॉयल्स 197/1
  • न्यूनतम स्कोर: मुंबई इंडियंस 92/10

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करिअप्पा, जैसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ट, अब्दुल पीए, जो रूट

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement