IPL 2024 का 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उसका प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहना पक्का हो गया है। दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम प्लेऑफ में तो पहुंच गई है। लेकिन अगर वह ये मैच जीत जाती तो वह भी प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में पहुंच सकती है। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दमदार शुरुआत की थी। लेकिन टीम अपने पिछले चार मुकाबले हार चुकी है।
बल्लेबाजों को मिल सकती है मदद
गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है। गुवाहाटी की पिच वैसे तो बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर खूब रन बनते हैं। लेकिन बाद में स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। इस स्टेडियम पर आईपीएल 2024 में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ये एक लो स्कोरिंग मैच था।
राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है हाईएस्ट टोटल
गुवाहाटी के मैदान पर अभी तक आईपीएल में कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यहां पर तीनों ही बार टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते हैं। इस मैदान पर 199 रन हाईएस्ट टोटल है, जो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बनाया है।
गुवाहाटी के मैदान पर हो चुके हैं 7 T20I मैच
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 7 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और तीन मुकाबले टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। इस मैदान पर 237 रनों का हाईएस्ट टोटल भारतीय टीम ने बनाया था। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन बनाए हुए हैं।
IPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरिया, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर , युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।
यह भी पढें:
विराट कोहली ने IPL के इस नियम को बताया खराब, निकाली ये बड़ी कमी
IPL Rising Star: नमन धीर बने मुंबई इंडियंस की नई खोज, टीम को मिला खास टैलेंट