Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: कब और कहां होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले, एक क्लिक में देखें RCB का फुल शेड्यूल

IPL 2025: कब और कहां होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले, एक क्लिक में देखें RCB का फुल शेड्यूल

RCB Schedule for IPL 2025: इस सीजन में आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता के खिलाफ 22 मार्च को करेगी। आइए आपको बताते हैं इस टीम का पूरा शेड्यूल क्या है। ये टीम अपना मुकाबला कब और कहां खेलेगी, इसकी जानकारी हम आपको देंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 16, 2025 22:02 IST, Updated : Mar 16, 2025 22:02 IST
RCB
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), ये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। लेकिन ये टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले कुछ सालों में, RCB के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला, फिर भी उनकी टीम की तकदीर नहीं बदली। भले ही RCB ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीता हो लेकिन फैंस फिर भी उनको जमकर सपोर्ट करते हैं। ऐसा ही कुछ इस सीजन में भी होने की उम्मीद है।

आरसीबी ने इस सीजन के लिए विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था जबकि ऑक्शन में उन्होंने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया। वहीं इस सीजन से पहले उन्होंने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। अब फ्रेंचाइजी चाहेगी कि उनकी कप्तानी में RCB इस साल खिताब को अपने नाम करे। बता दें कि, इस सीजन आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता के खिलाफ 22 मार्च को करेगी। इससे पहले आइए आपको बताते हैं इस सीजन के लिए RCB का पूरा शेड्यूल क्या है।

IPL 2025 में आरसीबी के मैचों का पूरा शेड्यूल

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 22 मार्च ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 28 मार्च एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम गुजरात टाइटन्स (GT) 2 अप्रैल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) 7 अप्रैल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) 10 अप्रैल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) 13 अप्रैल सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) 18 अप्रैल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) 20 अप्रैल महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, चंडीगढ़
  9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) 24 अप्रैल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  11. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 3 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  12. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 9 मई को बीआरएसएबीवी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  13. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 13 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  14. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

IPL 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट

IPL 2025: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस दे सकती है मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement